TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
अमेरिका की प्रतिष्ठित टाइम मैगज़ीन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक कवर स्टोरी की है. इसमें पीएम मोदी को ‘भारत को बांटने वाला’ बताया है. टाइम ने पीएम मोदी की फोटो के साथ अंग्रेजी टाइटल में उन्हें ‘इंडियाज़ डिवाइडर इन चीफ’ लिखा है. हालांकि इसके नीचे टाइम ने उन्हें एक अलग स्टोरी के माध्यम से ‘रिफॉर्मर’ यानि सुधारक भी बताया है. ये दोनों स्टोरी दो अलग-अलग राइटर्स ने की है.
लोकसभा चुनाव 2019 और पिछले पांच सालों में मोदी सरकार के कामकाज पर टाइम पत्रिका के एशिया एडिशन ने यह लीड स्टोरी की है. इस स्टोरी का शीर्षक है “Can the World’s Largest Democracy Endure Another Five Years of a Modi Government?” यानि क्या दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र मोदी सरकार के और पांच साल सहन कर पाएगा?
TIME’s new international cover: Can the world’s largest democracy endure another five years of a Modi government? https://t.co/oIbmacH9MSpic.twitter.com/IqJFeEaaNW— TIME (@TIME) May 9, 2019
आतिश तासीर नाम के पत्रकार ने यह कवर स्टोरी की है. स्टोरी में कहा गया है कि पीएम मोदी ने हिन्दू और मुसलमानों के बीच भाईचारे की भावना को बढ़ाने के लिए कोई इच्छा नहीं दिखाई. स्टोरी के माध्यम से आतिश ने मोदी सरकार के कामकाज और देश की मौजूदा सामाजिक स्थिति पर सख्त आलोचनात्मक टिप्पणी की है. इसके अलावा नेहरू के समाजवाद से इसकी तुलना की है.
आतिश ने स्टोरी में लिखा, “मोदी ने अपने भाषणों और बयानों में देश के शख्सियतों पर राजनीतिक हमले किए. इनमें नेहरू का नाम भी शामिल है. मोदी कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं. उन्होंने कभी भी हिन्दू-मुसलमानों के बीच भाईचारे की भावना को मजबूत करने के लिए कोई इच्छाशक्ति नहीं दिखाई.”
स्टोरी में 1984 के सिख दंगों और 2002 के गुजरात दंगों का भी जिक्र है. स्टोरी में लिखा गया है कि कांग्रेस नेतृत्व में 1984 के सिख दंगे हुए और इन दंगों को लेकर वह आरोप मुक्त नहीं है. फिर भी कांग्रेस ने दंगों के दौरान उन्मादी भीड़ को खुद से अलग रखा. लेकिन मोदी 2002 गुजरात दंगों के दौरान अपनी चुप्पी से ‘दंगाइयों के लिए दोस्त’ साबित हुए थे.
स्टोरी में मॉब लिंचिंग और गौरक्षकों की हिंसा का भी जिक्र है. इसके अलावा स्टोरी ने लिखा कि साल 2017 में यूपी में बीजेपी ने चुनाव जीतने के बाद भगवा पहनने और नफरत फैलाने वाले एक महंत को सीएम बना दिया. बता दें कि टाइम ने साल 2014-15 में पीएम मोदी को दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें