![]() |
फरियादी बलराम लोधी |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मालथौन, जिला सागर // अनिल तिवारी : 7693931564
मालथौन सागर. तहसील मालथौन के ग्राम परसोन निवासी बलराम लोधी जो आज 12 /01 बजे दिन में पँजाब नैशनल बैंक शाखा से पँचास हजार रुपये निकालकर बस स्टैंड गये । पुराने लोक सेवा केंद्र के पास से अज्ञात आदमी थैला में रखे रुपये थैलै समेत लेकर भाग गया। बिवेचना पुलिस कर रही हैं. टीओसीन्यूज़डॉटओआरजी से फरियादी बलराम लोधी ने पूरी घटना की जानकारी बताई जो वीडियो में है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें