खनिज विभाग ने की अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के खिलाफ कार्रवाई |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
बैतूल संवाददाता // अशोक झरबड़े : 9424554933
बैतूल, खनिज विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष 2019-20 के शुरु होते ही अवैध खनिज के मामलों में लगातार कड़ी कार्रवाई की गई है। रेत के अवैध उत्खनन के 13 प्रकरण बनाए गए हैं, जिनमें 13 ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर नियमानुसार जुर्माना प्रस्तावित किया गया है।
प्रकरणों में निर्णय होने के उपरांत अभी तक 60 हजार रूपए जुर्माना कराया गया है, शेष प्रकरण निर्णय हेतु प्रचलन में है। एक प्रकरण में एक जेसीबी मशीन को जब्त किया गया है। जेसीबी मशीन को राजसात किए जाने हेतु प्रकरण प्रस्तावित किया गया है।
इसी प्रकार विभाग द्वारा अवैध परिवहन के 46 प्रकरण बनाए गए हैं, जिनमें आठ ट्रक, 31 डम्पर एवं सात ट्रैक्टर जब्त कर नियमानुसार जुर्माना प्रस्तावित किया गया है। इनमें अवैध परिवहन के 35 प्रकरणों का निराकरण किया गया है एवं 26 लाख 45 हजार 850 रूपए जुर्माना राशि जमा कराई गई है। अवैध भण्डारण के 8 प्रकरण बनाए गए हैं, जिनमें 745 घन मीटर रेत खनिज एवं 4 टन कोयला जब्त किया गया है।
जिले की तहसील घोड़ाडोंगरी तथा शाहपुर में रेत के सर्वाधिक प्रकरण बनाए गए। तहसील घोड़ाडोंगरी के चोपना, कोटमी क्षेत्र में रेत खनिज के अवैध उत्खनन, भण्डारण तथा परिवहन की अधिक कार्रवाई की गई है। महाराष्ट्र के वाहनों पर ओवर लोड के अधिक प्रकरण बनाए गए हैं। इसी प्रकार कोयला के अवैध परिवहन के तीन प्रकरण बनाकर 11 लाख रूपए का जुर्माना आरोपित किया गया है। अवैध भण्डारण में एक प्रकरण में चार टन खनिज कोयला जब्त किया गया है, जिसे नीलाम किया जाना है। जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर लगातार कार्रवाई जारी है।
कलेक्टर ने केन्द्रीय विद्यालय के नवीन भवन का निरीक्षण किया
बैतूल, कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर केन्द्रीय विद्यालय के लिए निर्मित नवीन भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भवन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही भवन में स्कूल प्रारंभ करने के संबंध में भी विद्यालयीन स्टाफ से चर्चा की। उन्होंने भवन के लिए अन्य आवश्यकताओं के संबंध में जानकारी भी इस दौरान ली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें