ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में अचानक पहुंचे कलेक्टर मोहद, आमगांवबड़ा व निवारी का किया भ्रमण |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 8120754889
ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए भटकना नहीं पड़े- कलेक्टर
नरसिंहपुर. कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मंगलवार को सभी पटवारी हल्का मुख्यालय की ग्राम पंचायत पर सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक पटवारी और ग्राम पंचायत सचिव की मौजूदगी में जनसुनवाई करने के निर्देश दिये हैं। इसी क्रम में जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई का आयोजन मंगलवार को किया गया।
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर दीपक सक्सेना और सीईओ जिला पंचायत आरपी अहिरवार अचानक विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचे। उन्होंने जनपद पंचायत करेली के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहद, आमगांवबड़ा व निवारी की ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का जायजा लिया। कलेक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन एवं उनके निराकरण के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर एवं सीईओ ने ग्रामीणों से भी बात की, उनकी समस्यायें जानी और निराकरण के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीणों को अपनी कठिनाईयों एवं समस्याओं के निराकरण के लिए भटकना नहीं पड़े, इसके लिए ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई को सुविधाजनक, प्रभावी व परिणाममूलक बनाया जाये। ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के निदान के लिए तहसील, जनपद या जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़े। यथासंभव उनकी समस्याओं का निराकरण ग्राम पंचायत स्तर पर ही सुनिश्चित हो।
विभिन्न ग्राम पंचायतों के भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जनसुनवाई का आयोजन ग्राम पंचायत भवन के कक्ष में भीतर न करके परिसर में बाहर किसी उपयुक्त स्थान पर किया जाये। इस बारे में ग्राम पंचायत में बोर्ड लगाया जावे। जनसुनवाई के एक दिन पहले गांव में मुनादी की जाये। जनसुनवाई के बारे में सभी ग्राम वासियों को मालूम होना चाहिये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें