mp board 10th and 12th exam result 2019 |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम, हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी अंध, मूक बधिर श्रेणी, डी.पी.एस.ई. परीक्षा 2019 और शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा 2019 के परीक्षा परिणाम बुधवार 15 मई को प्रातः 11.00 बजे आदर्श विद्यालय (मॅाडल स्कूल) टी.टी. नगर भोपाल के आडिटोरियम में घोषित किए जाएंगे।
परिणाम घोषित होने के बाद छात्र, छात्राएं एवं उनके पालक, अभिभावक इंटरनेट के माध्यम से इन वेबसाईट्स में से किसी भी एक वेबसाईट को खोलकर अपना परीक्षा परिणाम एवं अपने अंकों को ब्यौरा प्राप्त कर सकेंगे।
http://aninewsindia.com/ , http://tocnews.org/, www.mpresults.nic.in, https://www.mpbse.mponline.gov.in,www.mpbse.nic.in, www.examresults.net, www.examresult.net/mp, www.indiaresults.com, www.jagranjosh.com, www.livehindustan.com, https://www.newsnation.in, https://www.newsstate.com, www.results.patrika.com, https://www.fastresult.in, और https://www.indiatoday.in/education-today पर परिणाम देखा जा सकेगा।
मोबाइल एप पर परिणाम प्राप्त करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर MPBSE MOBILE APP अथवा एमपी मोबाइल एप डाउनलोड करें एवं नो योर रिजल्ट का चयन करने के बाद अपना रोल नंबर सब्मिट करें। इसके अतिरिक्तFastresult App पर भी रिजल्ट देख सकते हैं। विंडो एप स्टोर पर एमपी मोबाइल एप डाउनलोड कर भी रिजल्ट देखा जा सकेगा।
मोबाइल फोन ब्राउजर के माध्यम से परिणाम प्राप्त करने के लिएmpmobile.gov.in और हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम sms पर प्राप्त करने के लिए 56263, 5676750 (All Operators) पर SMS करेंASMS<MP12>Space<ROLL NUMBER> 56263 औरSMS<MP12>Space<Roll No> लिखकर 5676750 पर सेंड करें।
हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 2019 sms पर प्राप्त करने के लिए 56263, 5676750 (All Operators) पर SMS करेंA SMS<MPBSE10>Space<ROLL NUMBER> लिखें और 56263 पर भेजें। इसके अलावाSMS<MP10>Space<Roll No> लिखकर 5676750 पर भेजना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें