ABP के एग्जिट पोल में यूपी में महागठबंधन को मिल रही है बड़ी जीत, बीजेपी को बड़ा झटका |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
कई चैनलों के एग्जिट पोल NAD की एक बार फिर से सत्ता में वापसी के संकेत दे रहे हैं. आजतक ने अभी तक 269 सीटें पर अपने एग्जिट पोल के नतीजे पेश किये हैं, इन आंकड़ों के अनुसार एनडीए को 141 से 164 और यूपीए को 63 से 82 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. जबकि अन्य को 35 से 26 सीटें मिलती दिखाई दे रही है.
इसी तरह एबीपी न्यूज़ के अनुसार 224 सीटों के नतीजों के अनुसार बीजेपी को 133 प्लस और कांग्रेस को 35 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. जबकि अन्य को 56 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. एबीपी के अनुसार उत्तर प्रदेश में महागठबंधन को बड़ी दे रही है. इसके अनुसार महागठबंधन को 56 और बीजेपी को 22 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. जबकि कांग्रेस को 2 सीटें मिलती दिखाई दे रही है.
इसी तरह एबीपी के अनुसार गुजरात में बीजेपी को बड़ी जीत मिलती दिखाई दे रही है. जिसमें बीजेपी को 24 और कांग्रेस को 2 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. इंडिया टीवी के एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली में 7 में से 7 सीटों पर जेट दर्ज करती हुई दिखाई दे रही है. 2014 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने इन सभी सात सीटों पर 46.6 प्रतिशत के वोट शेयर के साथ जीत हासिल की थी.
हालांकि एग्जिट पोल अक्सर अतीत में अविश्वसनीय साबित हुए हैं. उदाहरण के लिए, 2004 के लोकसभा चुनावों के एग्जिट पोल ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के दोबारा जीतने की गलत भविष्यवाणी की, जबकि 2009 में उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए के सीट हिस्से को कम करके आंका था. 2014 में हालांकि, अधिकांश एग्जिट पोल में बीजेपी के बहुमत के सही होने का अनुमान लगाया गया था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें