सोशल मीडिया पर माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम से फर्जी टाइम टेबल हो रहा वायरल |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा खाचरौद विकास खंड शिक्षा अधिकारी सनत कुमार व्यास ने दी जानकारी
नागदा. मध्यप्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम से फर्जी टाइम टेबल 9 जून से प्रारंभ हो कर 16 जून को समाप्त होने वाली परीक्षाओ के समय एवं तारीख में फेरबदल कर 16 जून से प्रारंभ होना बताया गया है जो व्हटाट्सप ,फेसबुक पर जोर शोर से वायरल होने के कारण सभी विद्यार्थियों मे भय बना हुवा है। इस भ्रामक प्रचार के कारण शिक्षकों ने उच्चाधिकारियों को संज्ञान मे देते हुवे नागदा खाचरौद विकास खंड अधिकारी द्वारा परीक्षाओं को लेकर सही जानकारी मीडिया के समक्ष प्रस्तुत की है ।
बारहवीं कक्षा की परीक्षा को लेकर फर्जी टाइम टेबल पर ध्यान ना देते हुवे । विद्यार्थियों के भविष्य की चिंता करते हुए नागदा खाचरौद विकासखंड अधिकारी श्री सनत कुमार व्यास ने मीडिया के समक्ष संशोधन किया कि यह सब अफवाह फेल रही है कि बारहवीं की परीक्षा 9 जून की जगह 16 जून प्रारंभ होंगी। जिसका मै खंडन करता हूँ।जो शुरुआत में टाइम टेबल प्रकाशित किया गया था वही सही है 9 जून से ही परीक्षा होगी जो 16 जुन तक चलेगी।
मेरा सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से विन्रम निवेदन की इन अफ़वाहों पर विश्वास ना करे । समय और तारीख का ध्यान रखे और 9 जून से परीक्षाएं देने आए। जिसके द्वारा भी यह अफवाह फैलाई गई है।उन असमाजिक तत्वों पर माध्यमिक शिक्षा विभाग सख्ती से कार्यवाही करेगा। इस विषय को लेकर पुलिस प्रशासन को भी संज्ञान में दे दिया गया है । जल्द से जल्द कार्यवाही होगी।
अभिभावक एवं छात्र ध्यान दे-
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल की कक्षा बारहवीं (हायर सेकेंडरी) परीक्षा 2020 के शेष बचे प्रश्न पत्रों के संबंध में-
(1) सभी छात्रों के परीक्षा केंद्र वही रहेंगे जहाँ पर उन्होनें परीक्षा दी थी। अत: छात्र भ्रमित ना हो।
(2) केवल अन्य जिलों में विस्थापित छात्र जिन्होनें MP Onilne से आवेदन किये थे वह छात्र अपने प्रवेश पत्र Download कर सकते हैं ।इनका परीक्षा केन्द्र सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खाचरौद रहेगा। ऐसे 32 प्रकरण हैं ।
(3) जिन्होनें स्वाध्यायि रूप से फार्म विभिन्न फार्वर्डीग सेन्टर से भरे हैं वे भी उन्हीं परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे।
(4) सभी विद्यार्थी नवीन संशोधित परीक्षा कार्यक्रमों के अनुसार परीक्षा देंगे। परीक्षा कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षा मंडल की अधिकृत वेबसाइट पर देख सकते है। या परीक्षा केंद्र पर जा कर देख सकते है।
(5) सभी छात्र सुरक्षा की दृष्टि से अपने साथ मास्क व सेनेटाईजर का उपयोग करने के लिये साथ लाएं ।
(6) सभी छात्र ध्यान दे की परीक्षा दो पारियों में होंगी। 9 बजे से 12 बजे तक एवं 2 बजे से 5 बजे तक। अत: समय का ध्यान दे।
(7) सभी छात्र परीक्षा के समय से कम से कम एक घंटे पुर्व केंद्र पर पहुँचे जहाँ सभी की थर्मल स्केनींग होगी।
(8) छात्र अपने साथ प्रवेश पत्र अवश्य लाये । परीक्षा का समय ठीक से नोट कर करें ।
(2) केवल अन्य जिलों में विस्थापित छात्र जिन्होनें MP Onilne से आवेदन किये थे वह छात्र अपने प्रवेश पत्र Download कर सकते हैं ।इनका परीक्षा केन्द्र सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खाचरौद रहेगा। ऐसे 32 प्रकरण हैं ।
(3) जिन्होनें स्वाध्यायि रूप से फार्म विभिन्न फार्वर्डीग सेन्टर से भरे हैं वे भी उन्हीं परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे।
(4) सभी विद्यार्थी नवीन संशोधित परीक्षा कार्यक्रमों के अनुसार परीक्षा देंगे। परीक्षा कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षा मंडल की अधिकृत वेबसाइट पर देख सकते है। या परीक्षा केंद्र पर जा कर देख सकते है।
(5) सभी छात्र सुरक्षा की दृष्टि से अपने साथ मास्क व सेनेटाईजर का उपयोग करने के लिये साथ लाएं ।
(6) सभी छात्र ध्यान दे की परीक्षा दो पारियों में होंगी। 9 बजे से 12 बजे तक एवं 2 बजे से 5 बजे तक। अत: समय का ध्यान दे।
(7) सभी छात्र परीक्षा के समय से कम से कम एक घंटे पुर्व केंद्र पर पहुँचे जहाँ सभी की थर्मल स्केनींग होगी।
(8) छात्र अपने साथ प्रवेश पत्र अवश्य लाये । परीक्षा का समय ठीक से नोट कर करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें