हमारे जैसे लोग दिखे तो पुलिस सुताई करके वीडियो वायरल करती, शांती समिति बैठक मे अवैध शराब का मुद्दा गरमाया |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा जं.। औद्योगिक शहर नागदा के बिरला ग्राम थाने पर कोविड-19 कोरोना के चलते शांती समिति की बैठक का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी आर पी वर्मा की अध्यक्षता मे रखा गया जिसमे अवैध शराब का मुद्दा गरमाया रहा।
अवैध शाराब को लेकर समाज जन एव बिरला ग्राम थाने के प्रभारी आई पी एस अभिनव चोकसे से वाद विवाद की स्थिति बनती देखी गई । वही कूछ लोगो ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुवे मण्डी थाने से तुलता तक कर दी। शांती समिति की बैठक मे शराब का मुद्दा गरमाया रहा। बैठक मे उपस्थित कई गणमान्य लोगों ने अपने सुझाव देते हुवे कोविड-19 की जंग मे कैसे काबू पाया जाये पर भी अपने मत दीये ।
राम सिंह शेखावत ने कहा की यदि हमारे जैसे लोग सडको पर घुमते दिखाई दे तो पुलिस को चाहिये की उन पर भी कोई रियायत ना बरतते हुवे सुताई करते हुवे वीडियो बना कर सोसल मिडिया मे वायरल कर दिया जाये जिससे बेवजह की भीड़ ना हो सके ओर जनता मे एक मेसेज भी जाये की पुलिस की नजर मे सभी सामान है।
बैठक मे कोरोना के संक्रमण से बचाव एव सावधानियो पर चर्चा होती रही जिसमे सी एस पी श्री रत्नाकर ने सभी से अपने घरो मे रहने ओर सोसल डिस्टेस बनाये रखे ।बहुत जरुरी हो तो ही घरो से निकले ।
बैठक मे नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर,नायब तहसीलदार विनोद शर्मा,सलोनी पटवा,पटवारी अनिल शर्मा, सुल्तान सिंह शेखावत,अजय शर्मा,रघुनाथ ठाकुर,हनुमान प्रसाद शर्मा,शेलेंद्र सिंह चौहान,सज्जन सिह शेखावत एव सभी धर्मो के धर्म गुरु एव अनुयाई मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें