आयोग के अध्यक्षों को केबिनेट मंत्री और सदस्यों को राज्य मंत्री का दर्जा |
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल : प्रदेश में राज्य महिला आयोग, राज्य अनुसूचित जाति आयोग, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग और राज्य युवा आयोग के अध्यक्षों को केबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान किया गया है।
इसी तरह राज्य महिला आयोग, राज्य अनुसूचित जाति आयोग एवं राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्यों को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने हाल ही में श्रीमती शोभा ओझा राज्य महिला आयोग, श्री गजेन्द्र सिंह राजूखेड़ी को राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग, श्री आनंद अहिरवार को राज्य अनुसूचित जाति आयोग, श्री जे.पी. धनोपिया राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग और श्री अभय तिवारी को राज्य युवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इसी तरह श्रीमती नीना सिंह, श्रीमती जमुना मरावी, डॉ. शशि राजपूत, श्रीमती संगीता शर्मा और श्रीमती शर्मिला एस. मोयदे को राज्य महिला आयोग, श्री प्रदीप अहिरवार और श्री गुरूचरण खरे को राज्य अनुसूचित जाति आयोग तथा श्री गुलाब उईके, श्रीमती हीरासन उईके को राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग का सदस्य बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें