डेलनपुर फंटे पर हुई आशीर्वाद फाइनेंस के एजेंट के साथ लूट का पुलिस ने किया खुलासा |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा - ढेलनपुर फंटे पर हुई आशीर्वाद फायनेंस कम्पनी के एजेंट के साथ लुट की घटना का आज नागदा मण्डी थाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा खुलासा किया गया।
क्या है पूरी घटना- 20 फरवरी 2020 की सुबह आशीर्वाद फाइनेंस कंपनी का एजेंट राहुल राठौर पिता चेनराम राठौर उम्र 26 साल निवासी नारायण खेडी थाना महिदपुर रोड अपनी मोटर साईकिल से कल्लू खेड़ी थाना ताल के प्रकाश कुवर के घर से फाइनेंस की किस्त के कलेक्शन के 163202 रुपय लेकर वापस नागदा की ओर आ रहा था तभी सुबह 8 : 45 बजे डेलनपुर फंटा के पास नागदा महिदपुर रोड पर पीछे से आ रही मोटर साइकिल पर तीन अज्ञात बदमाशों ने राहुल राठौर को मोटर साइकिल से पटक कर बैग छीन लिया जिसमें 16320 रुपय व जरुरी कागजात के साथ दो मोबाइल तथा जेब में रखे 24000 रुपय लूट कर भाग निकले। जिस पर थाना नागदा में अपराध क्रमांक 77 / 2020 धारा 392 भादवि . का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन सचिन अतुलकर ने 20 फरवरी 2020 को थाना नागदा क्षेत्र में ग्राम रोहलखुर्द में हुए ब्लाइंड मर्डर की सूचना तथा नागदा महिदपुर रोड पर डेलनपुर फंटे पर हुई आशीर्वाद फाइनेंस कंपनी के एजेंट के साथ हुई लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए दोनों घटनाओं में अज्ञात आरोपी व घटना एक ही दिन के समय अंतराल में होने के कारण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) आकाश भूरिया व नगर पुलिस अधीक्षक नागदा मनोज रत्नाकर को संयम व धेर्य पूर्वक दोनों घटनाओं को बारीकी से कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया व नगर पुलिस अधीक्षक नागदा मनोज रत्नाकर ने दोनों घटनाओं के लिए थाना नागदा के थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा को मामले की गम्भीरता को देखते हुवे कार्य करने हेतु मार्गदर्शित किया । थाना प्रभारी शर्मा ने ग्राम रोहल खुर्द में हुए ब्लाइंड मर्डर तथा डेलनपुर फंटा में हुई लूट के लिए अलग अलग टीम बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए आवश्यक निर्देशों के तहत कार्रवाई करना प्रारंभ की । वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में दिनांक 20 फरवरी 2020 से ही डेलनपुर फंटे पर आशीर्वाद फाइनेंस कंपनी के एजेंट की लूट की पता राशि हेतु जिला उज्जैन से आरक्षक प्रेम सवरबाल , आरक्षक राजपाल , आरक्षक विनोद तथा थाना नागदा से आरक्षक धर्मेंद्र , आरक्षक यशपाल , आरक्षक ईश्वर को लगाया गया , उक्त टीम द्वारा हिकमत अमली व घटना स्थल के आसपास गोपनीयता रखते हुए प्रारंभिक तौर पर ग्राम कल्लू खेड़ी के कुछ लोगों का इस घटना में शरीक होना बताया गया ।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन अतुलकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश भूरिया व नगर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन में ग्राम रोहल खुर्द के मर्डर ट्रेस होने के उपरांत थाना प्रभारी नागदा , उपनिरीक्षक महाराज सिंह बघेल , उपनिरीक्षक जीवन सिंह भिडोरे तथा पूर्व में गठित की गई टीम को साथ में लेकर ग्राम कल्लू खेड़ी के असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने के उपरांत उनसे प्रथक प्रथक पूछताछ कीये जाने पर ग्राम कल्लू खेड़ी के भीम सिंह पिता दिलीप सिंह राजपूत उम्र 19 साल से पूछताछ की गई तो शुरुआती तौर पर घटना करने से इनकार किया गया हिकमत अमली से पूछताछ पर डेलनपुर फंटा के पास हुई लूट की घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि उसके गाँव कल्लू खेडी में महीने के आखरी गुरुवार को सुबह फाइनेंस कंपनी का एजेंट कलेक्शन करके ले जाता है.
इसी कारण भीम सिंह राजपूत के मन में लालच आने की वझह से उसने यह बात अपने गाव के कृष्णपाल राजपुत पिता रन सिंह चौहान को बताई एव लुट करने की योजना बनाई । घटना वाली तारिख से 7 - 8 दिन पहले भीम सिंह व कृष्णपाल ने अपने दोस्त भूपेंद्र राजपूत पिता भवर सिंह राजपूत निवासी गुन्ना खेडी थाना माकडोन व हरीराम पिता बहादुर सिंह अंजना , संदीप पिता नरेन्द्र सिंह राजपूत निवासीगण ग्राम डोंगर खेडा थाना राघवी को लुट की योजना बताई थी । घटना के 1 दिन पूर्व से ही कृष्णपाल ने अपने दोस्त भूपेंद्र सिंह राजपूत , हरि सिंह आंजना , संदीप सिंह राजपूत को बुला कर रात्रि में घर पर ही रोका लिया था I 20 फरवरी 2020 की सुबह 7 बजे के करीब फाइनेंस कंपनी का एजेंट अपनी मोटर साइकिल से प्रकाश कुवर के घर पर आया तब योजना के अनुसार संदीप राजपूत अपनी बिना नंबर की मोटर साइकिल से भूपेंद्र राजपूत के साथ गांव में प्रकाश कुवर के घर के पास खड़े रहे , और भीम सिंह राजपूत ने अपनी मोटर साइकिल क्र . MP43 / EC / 7018 में नंबर प्लेट पर कपडा बांध कर हरिराम आंजना और कृष्णपाल को बैठा कर कल्लू खेड़ी गांव के मोड़ नागदा महिदपुर रोड पर पहुंच गया ,
कुछ देर बाद फाइनेंस कंपनी का एजेंट कलेक्सन कर के गांव कल्लू खेड़ी के रास्ते आता दिखा तो उसके पीछे संदीप राजपूत व भूपेंद्र राजपूत मोटर साइकिल से आये और अपनी मोटर साइकिल फाइनेंस कंपनी के एजेंट की मोटर साइकिल से आगे निकाल कर भीम सिंह को पीछे आने का ईशारा कर दिया तब भीम सिंह राजपूत , हरिराम आंजना और कृष्णपाल ने फाइनेंस कंपनी के एजेंट का पीछा करते हुवे डेलनपुर फंटे के पास उसको पटक कर उसका बैग छीना लिया ओर दो मोबाइल छीने जेब में रखे रुपए भी छीनकर वापस गांव कल्लू खेड़ी की तरफ भागे तब तक भूपेंद्र और संदीप भी फाइनेंस कंपनी के एजेंट की मोटर साइकिल से आगे चल रहे थे मोटर साइकिल पलटा कर अपने साथियों के साथ कल्लू खेडी के पीछे के रास्ते होकर ग्राम सडावदा के खार में जाकर बेग खोलकर देखा जिसमे 16320 / - रु व कागजात रखे मिले तथा जेब से छीने 4000 रूपए कुल 20320 रूपए व दो मोबाइल का हिस्सा बाँट किया ,
जिसमे 4500 - 4500 रु भीम सिंह , हरिराम आंजना , कृष्णपाल , संदीप राजपूत ने लिए तथा भपेन्द्र को 2 मोबाइल व 2320 / - रु देकर बैग को ग्राम झडावदा के खार की झाडियो में फेक दिया था । अपराध स्वीकार करने पर आरोपी भीम सिंह पिता दिलीप सिंह राजपूत उम्र 19 साल निवासी कल्लू खेडी को गिरफ्तार कर , घटना में प्रयुक मोटर साइकिल क्र . MP43 / EC / 7018 हीरो डीलक्स व 4500 / - रु जप्त कर , आरोपी कृष्णपाल राजपूत पिता रन सिंह चौहान उम्र 19 साल निवासी कल्लूखेडी को कल्लू खेडी से गिरफ्तार कर ग्राम गुन्ना खेडी से आरोपी भूपेंद्र राजपूत पिता भवर सिंह राजपूत उम 22 साल तथा हरीराम पिता बहादुर सिंह अंजना उम 19 साल , संदीप पिता नरेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 20 साल निवासी ग्राम डोंगर खेडा थाना राधवी को उज्जैन से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त दूसरी मोटर साइकिल बिना नंबर की पेसन प्रो आरोपी संदीप के कब्जे से जप्त की बाद मे आरोपियों द्वारा लुट किये गए रूपए व दोनों मोबाइल जप्त किये गए .
गिरफ्तार आरोपी
1 . भीम सिंह पिता दिलीप सिंह राजपूत उम्र 19 साल निवासी कल्लू खेडी याना ताल जिला रतलाम
2 . कृष्णपाल राजपूत पिता रन सिंह चौहान उम्र 19 साल निवासी कल्लूखेडी याना ताल जिला रतलाम 3 . भूपेंद्र पिता भवर सिंह राजपूत उम्र 22 साल निवासी ग्राम गुन्ना खेडी थाना माकडोन जिला उज्जैन
4 . हरीराम पिता बहादुर सिंह अंजना उम्र 19 साल निवासी ग्राम डोंगर खेडा थाना राधवी जिला उज्जैन
5 . संदीप पिता नरेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 20 साल निवासी ग्राम
डोंगर खेडा थाना राघवी जिला उज्जैन
2 . कृष्णपाल राजपूत पिता रन सिंह चौहान उम्र 19 साल निवासी कल्लूखेडी याना ताल जिला रतलाम 3 . भूपेंद्र पिता भवर सिंह राजपूत उम्र 22 साल निवासी ग्राम गुन्ना खेडी थाना माकडोन जिला उज्जैन
4 . हरीराम पिता बहादुर सिंह अंजना उम्र 19 साल निवासी ग्राम डोंगर खेडा थाना राधवी जिला उज्जैन
5 . संदीप पिता नरेन्द्र सिंह राजपूत उम्र 20 साल निवासी ग्राम
डोंगर खेडा थाना राघवी जिला उज्जैन
जप्त मसरुका
1 . लुट किया गया विवो कंपनी का मोबाइल
2 . लुट किया गया जियो कंपनी का मोबाइल
3 . नगदी 12700 रूपए
4.घटना मे प्रयोग की गई आरोपी भीम सिंह की मोटर साइकिल क . MP43 / EC / 7018 हीरो डीलक्स
5. घटना मे प्रयोग की गई आरोपी संदीप राजपूत की बिना नंबर की मोटर साइकिल पेसन प्रो ।
2 . लुट किया गया जियो कंपनी का मोबाइल
3 . नगदी 12700 रूपए
4.घटना मे प्रयोग की गई आरोपी भीम सिंह की मोटर साइकिल क . MP43 / EC / 7018 हीरो डीलक्स
5. घटना मे प्रयोग की गई आरोपी संदीप राजपूत की बिना नंबर की मोटर साइकिल पेसन प्रो ।
पूर्व का अपराधिक रिकॉर्ड -
भूपेंद्र पिता भवरसिंह राजपूत नि . ग्राम गुन्ना खेडी थाना माकडोन - थाना तराना, अप. क. 288/19 धारा - 394 भादवि
सराहनीय कार्य -
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भरिया, नगर पुलिस अधीक्षक मनोज रत्नाकर, नागदा मण्डी थाना प्रभारी श्याम चन्द्र शर्मा , उपनिरीक्षक महाराज सिंह बघेल , उपनिरीक्षक जीवन सिंह भींडोरे, आरक्षक प्रेम सवरबाल , राजपाल , विनोद, धर्मेंद्र , यशपाल , ईश्वर, सुनील बेस , गोपाल, भेरू लाल वर्मा , नीरज, सुखदेव थाना नागदा का आरोपियों को पकड़ने में सराहनीय योगदान रहा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें