स्टेशनों में अब प्लेटफार्म टिकट 10 रुपये की बजाय 50 रुपये में मिलेगी, क्यों यह आई बड़ी वजह रेलवे अधिकारी से सुने पूरी बात |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल जोन के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों में अब प्लेटफार्म टिकट 10 रुपये की बजाय 50 रुपये में मिलेगी. यात्रियों को छोड़ने और लाने के लिए अब उनके परिजनों को ज्यादा पैसा चुकाना होगा. यह आदेश बुधवार से लागू कर दिया गया है.
कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए क्षेत्र में ज्यादा भीड़ इकट्ठी ना हो इसके लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. रेलवे प्लेटफार्म पर और ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ होती है इस भीड़ में संक्रमण बढ़ने का सबसे बड़ा खतरा होता है. प्लेटफार्म में ज्यादा भीड़ होती है इसे रोकने के लिए पहले जोन कार्यालय के द्वारा एक एडवाइजरी जारी की गई थी लेकिन एडवाइजरी का ज्यादा असर नहीं हुआ इस वजह से पश्चिम मध्य रेल जोन ने जबलपुर भोपाल और राजस्थान के कोटा रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट की दर 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी है.
अब रेलवे स्टेशन पर आने के लिए 50 रुपये की प्लेटफार्म टिकट खरीदना होगी. जोन कार्यालय के इस निर्णय से आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है 50 रुपये की प्लेटफार्म टिकट खरीदना लोगों को भारी पड़ रहा है. प्लेटफार्म टिकिट बेचने वाले वेंडर बता रहे हैं कि जब टिकट की कीमत 10 रुपये थी तब ज्यादा टिकट खरीदी जा रही थी
लेकिन अब 50 रुपये की टिकट खरीदने वालों की संख्या बेहद कम हो गई है. अब यात्रियों के परिजन प्लेटफॉर्म के बाहर ही यात्री को छोड़कर वापस जा रहे हैं. इधर यात्रियों का भी मानना है कि 50 रुपये की प्लेटफार्म टिकट खरीदना काफी महंगा सौदा है.
जबलपुर से कुछ स्टेशनों तक जाने के लिए किराया ही 50 रुपये है ऐसे में प्लेटफार्म मे अंदर आने के लिए 50 रुपये की टिकट खरीदना महंगा सौदा है. पश्चिम मध्य रेल जोन की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रियंका दिक्षित ने बताया की रेल यात्रियों के स्वास्थ्य की चिंता की जा रही है और प्लेटफार्म पर ज्यादा भीड़ ना बढ़े इसके लिए प्लेटफॉर्म की टिकट की दर 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये की गई है. जोन कार्यालय का उद्देश्य राजस्व कमाना नहीं है बल्कि रेल यात्रियों की सेहत का ध्यान रखना है. बाइट- प्रियंका दीक्षित, सीपीआरओ. बाइट- बाबा प्रसाद, यात्री
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें