जिले में बाहर की अवैध धान का प्रवेश वर्जित, धान के अवैध आवक रोकने पुलिस व प्रशासन की टीमें मुस्तैद |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
कई थानाक्षेत्र में पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने पकड़ा अवैध धान से भरी ट्रॉलियां
रायगढ़ । सीमावर्ती राज्य ओडिशा से धान की अवैध परिवहन की सूचना पर अवैध धान के आवक को जिले में निषेधित करने के लिये पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों को निगाह रखकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है ।
पुलिस अनुविभागीय अधिकारीगण जिले में प्रवेश करने वाले मार्गों में चेक पाईंट बनवाकर प्रशासनिक टीम के साथ थाना/चौकी स्टाफ को वाहनों को चेक करने में लगाया गया है ।
थाना बरमकेला के चांटीपाली में तहसीलदार बरमकेला व थाना स्टाफ द्वारा सराईपाली से आ रही माजदा वाहन CG13-AF-3270 में लोड 120 कट्टा धान व 40 कट्टा चावल को पकड़े । खरसिया तहसीलदार एवं थाना खरसिया स्टाफ द्वारा भेलवाडीह में स्वराज माजदा क्रमांक C G 13. U J - 4373 में 100 कट्टी 40 क्विंटल धान पकड़ा गया है ।
तहसीलदार बरमकेला, मंडी स्टाफ एवं सरिया पुलिस द्वारा लोड धान/चावल लोड 03 वाहनों को सरिया-बरमकेला मार्ग में पकडे। दो वाहनों में 120 बोरी धान तथा एक पिकअप वाहन में चावल लोड है । चौकी प्रभारी जूटमिल द्वारा जेलपारा रोड पर पिकअप वाहन में लोड होकर राईस मिल जा रही 60 बोरी 24 क्विंटल धान को पकड़ा गया है । इसी क्रम में थाना तमनार में स्वराज माजदा में लोड 10 क्विंटल धान, थाना चक्रधरनगर पुलिस द्वारा पिकअप वाहन में लोड 40 क्विंटल धान वाहन चेकिंग दौरान पकड़ा गया है ।
वहीं पुलिस चौकी रैरूमा स्टाफ द्वारा पीकअप वाहन CG 13 L - 8079 25 क्विंटल धान पकड़े, चालक ने सिसरिंगा से धान लेकर आना बताया तथा मंडी से लाकर कागजात पेश किया गया है । इस प्रकार आज दिनांक 16. 11.2019 को जिले के 07 थाना/ चौकियों में 7 प्रकरण में 08 चार पहिया वाहनों में लोड 224 क्विंटल धान अवैध रूप से परिवहन होते पकड़ा गया है ।
प्रशासनिक टीम द्वारा वाहनों में लोड धान/चावल के कागजातों की जांच कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है ।पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी प्रभारियों को यह जांच कार्यवाही निरंतर जारी रखने का निर्देश दिया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें