असदुद्दीन ओवैसी का विवादित बयान, कहा हमारी लड़ाई जस्टिस के लिए थी, हमें खैरात की जरूरत नहीं |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि वो इस फैसले से खुश नहीं हैं। ओवैसी ने कहा है कि ऐसा नहीं है कि सुप्रीम कोर्ट से गलती नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि हमें 5 एकड़ जमीन के खैरात की जरूरत नहीं है।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि देश का मुसलमान उत्तर प्रदेश में पांच एकड़ जमीन खरीद सकता है। हमारी लड़ाई जस्टिस के लिए थी, हमें खैरात की जरूरत नहीं है, जिन लोगों ने 1992 में ढांचा गिराया था उन्हें ही मंदिर बनाने का अधिकार दे दिया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट ने माना है कि वहां मंदिर नहीं था। मेरी राय है कि पांच एकड़ जमीन नहीं लेना चाहिए।
एआईएमआईएम के चीफ ने कहा है कि मैं मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से सहमत हूं। हम हक के लिए लड़ रहे थे। हमें पांच एकड़ जमीन नहीं चाहिए। हमें किसी की भीख की जरूरत नहीं है। हमें खैरात नहीं चाहिए। पर्सनल लॉ बोर्ड को जमीन लेने से इनकार कर देना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें