ग्रेसिम केमिकल डिवीजन में कार्यरत श्रमिक की कार्य के दौरान हुई दुर्घटना, घायल को जनसेवा अस्पताल से उज्जैन किया रेफर |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा- औद्योगिक शहर नागदा में 05 जून 2020 को दोपहर 4 बजे के लगभग मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले की नागदा तहसील में संचालित इकाई मेसर्स ग्रेसिम केमिकल डिवीजन उद्योग के ट्रांसपोर्ट विभाग में कार्यरत श्रमिक दिलीप सिंह शेखावत पिता समंदर सिंह शेखावत निवासी जी ब्लाक,बिरला ग्राम को ग्रेसिम केमिकल डिविजन के प्लांट में कार्य के दौरान हुई दुर्घटना के पश्चात घायल अवस्था में नागदा के जनसेवा अस्पताल उद्योग के कर्मचारियों द्वारा लाया गया।
श्रमिक दिलीप को गहन चिकित्सा में भर्ती कर डॉक्टर द्वारा जांच करने के दौरान श्रमिक दिलीप को सिर में गम्भीर चोट आने की वजह से खुन की उल्टी होने लगी जिस पर डॉक्टर द्वारा अस्पताल में ही सिटी स्केन करवाया गया जिसमे श्रमिक दिलीप के सर में गम्भीर चोट आना बताते हुवे इंदौर ले जाने की सलाह दी गई।
सत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रमिक दिलीप का ऑपरेसन होना है ।मामले की गंभीरता को देखते हुवे ही उज्जैन भेजा गया है।
श्रमिक दिलीप सिंह शेखावत पिता समंदर सिंह शेखावत निवासी जी ब्लॉक ग्रेसिम केमिकल डिविजन के प्लांट मे लोडर चलाने का कार्य करते है कार्य के दौरान नमक की बोरियो को लोडर के द्वारा उठा कर टेंक मे डालने का काम कर रहे थे तभी लोडर में क्लिप लगाते समय फर्स पर आइल होने की वजह से पैर फिसला और दिलीप लगभग 6 से 7 फिट की ऊचाई से सिर के बल जमीन पर आ गिरे जिसे पर उद्योग द्वारा अन्य कर्मचारियों की मदद से ग्रेसिम के जनसेवा अस्पताल पहुचाया गया । जहाँ से घायल की हालत गम्भीर होने की वजह से उज्जैन भेज दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें