ग्रेसिम उद्योग के श्रमिकों को मिलेगा दो लाख का मेडीक्लेंम, न्यू इण्डिया कम्पनी से किया करार |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
प्रीमियम मे दिये 1करोड़ 93 लाख 34 हजार 850 का चेक
नागदा जं.। औद्योगिक शहर नागदा के ग्रेसिम उद्योग में कार्यरत 1750 कर्मचारियों के 4659 परिवार के सदस्यों को 9 जून 2020 से 2 लाख रूपये का चिकित्सा बीमा मिल सकेगा । ग्रेसिम उद्योग प्रबंधन , श्रम संगठन एवं न्यू इंडिया के अधिकारियों के साथ मिटिंग के बाद त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर कर प्रिमियम की राशि भी उद्योग प्रबंधन द्वारा प्रदान कर दी गई है ।
उपरोक्त संबंध में जानकारी देते हुए एचएमएस के प्रधानमंत्री जगमालसिंह राठौड ने बताया कि गत वर्ष उद्योग में कार्यरत श्रमिकों एवं उनके परिवारजनों का 1.5 लाख रूपये का मेडीक्लेम बीमा किया गया था जिसकी प्रिमियम राशि प्रति सदस्य 4130 रूपये आया करती थी । इस वर्ष प्रबंधन , श्रम संघ एवं कंपनी के अधिकारियों के बीच चर्चा के बाद प्रिमियम की राशि में प्रति व्यक्ति केवल 20 रूपये की वृद्धि करते हुए 4150 रूपये प्रति व्यक्ति प्रिमियम पर 2 लाख रूपये का मेडीक्लेम प्राप्त होगा ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्री राठौड ने बताया कि 2 लाख रूपये के मेडीक्लेम कवर में उद्योग में कार्यरत लगभग 1750 कर्मचारियों के 4659 व्यक्ति सम्मिलित किए गए हैं जिन्हें 9 जून 2020 के बाद 8 जून 2021 तक किसी भी प्रकार की बिमारी में 2 लाख रूपये तक की बीमा पॉलिसी के माध्यम से केश लेस कराया जा सकेगा । श्री राठौड ने बताया कि न्यू इंडिया कंपनी से नवीन करार के बाद उद्योग प्रबंधन द्वारा लगभग 1 करोड 93 लाख 34 हजार रूपये की प्रिमियम का चेक भी कंपनी को प्रदान कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 10 लाख रूपये का एक्सीडेंटल बीमा भी इफ्को - टोकियो कंपनी से करवाया गया है ।
समझौते के अनुसार उद्योग द्वारा प्रति कर्मचारी को 1000 रूपये प्रतिमाह मेडीक्लेम के नाम पर प्रदान किया जा रहा है । कर्मचारी को 12 हजार रूपये साल उद्योग प्रबंधन द्वारा प्रदान कर दिए जाते हैं । एवं श्रमिकों पर प्रिमियम की राशि का बोझ भी नहीं आता है । मिटिंग में प्रबंधक की और से सिनियर वॉईस प्रेसिडेंट योगेन्द्र सिंह रघुवंशी , जीएम आईआर विनोद मिश्रा , संजय धानुका , उदय कुंटे , जम्बु सुराना , सुनील गोयल , अंकुर पारिक उपस्थित रहे । युनियन में एचएमएस की और से जगमालसिंह राठौर , राजेन्द्र अवाना , अशोक शर्मा , बीएमएस की और से जोधसिंह राठौड , मनोहर गुर्जर , एटक से ह्दयचन्द , अशोक गुर्जर, जाहिद खान दिलीप पांचाल उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें