जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड प्लांट में हादसा, चार मजदूर गंभीर रूप से घायल |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
- जिंदल प्रशासन मजदूरो से लापरवाही पूर्वक कार्य कराया
- घायल मजदूरो का इलाज जिंदल फोर्टिस अस्पताल में चल रहा है
- दो मजदूर की हालत गंभीर, रायपुर रेफर किया गया
आज जिंदल स्टील एंड पावर प्लांट के स्क्रैप यार्ड में डीजल सिलेंडर फटने से चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए है जिन्हें जिंदल फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया है । बताया जा रहा है कि बिना सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए स्क्रैप यार्ड में मजदूरो से स्क्रैप कटिंग का काम वेल्डिंग कटिंग मशीन द्वारा करवाया जा रहा था जिसके पास ही डीजल से भरा सिलेंडर रखा हुआ था । जिसमे वेल्डिंग कटिंग मशीन के द्वारा कार्य किया जा रहा था जिससे उस सिलेंडर में कुछ स्पार्किंग हुई और ब्लास्ट हो गया । इन सबके पीछे एक ही कारण है कि जिंदल प्रशासन सुरक्षा नियमो को नजरअंदाज कर के काम करवाया जा रहा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें