बलात्कार या दबाव : थाना प्रभारी भी असमंजस में, पुलिस को अब युवती के बयानों पर शंका |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
- 164 के बयानों के बाद की जाएगी विवेचना..
- दुष्कर्म के मामले मे युवती ने पूर्व मे नही की दुष्कर्म की पुष्टि.
- बाद मे कहा की हां हुआ हे दुष्कर्म
नागदा, औद्योगिक शहर नागदा मे कोरोना लॉक डाउन की स्तिथि मे भी अपराध थम नही रहे नागदा के समीप कलसी गाँव मे युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है जिसमे गांव के युवक द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म किया गया। जिसके बाद युवती ने परिजनों के साथ नागदा मण्डी थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई है।
नागदा पुलिस ने भा.द.वी. 376 का मामला किया हे दर्ज
युवती के बदल बदल के दुष्कर्म पर बयान देने से नागदा पुलिस को अब 164 के बयान का इंतेज़ार है। दो बार नागदा थाने पहुंची युवती ने पहले दिन तो कहा नही हुवा दुष्कर्म फिर दोबारा दूसरे दिन कहा हुआ हाँ हुआ है दुष्कर्म.......
वैसे तो दुष्कर्म के मामले थाने पर आते है लेकिन नागदा थाना प्रभारी श्याम चन्द्र शर्मा द्वारा बताया गया की पूर्व मे आई युवती ने दुष्कर्म होने की पुष्टि नही की थी लेकिन किसी दबाव मे अब युवती ने हो सकता है शिकायत दर्ज करवाई हो अब युवती के 164 बयान का इंतेज़ार है जो न्यायलय मे होना है जिसके बाद आगे की विवेचना की जावेगी.
क्या है पुरी घटना -
शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित गांव कलसी निवासी 16 वर्षीय बालिका ने गांव के पुष्कर प्रजापत के खिलाफ बलात्कार करने का मामला दर्ज करवाया है कि 1 दिन पूर्व थाने पहुंचकर पुलिस को बताया था कि उसके साथ किसी प्रकार की घटना नहीं हुई।
पीड़िता युवती ने नागदा मण्डी पुलिस को बताया कि 10 अप्रैल को वह अपने घर के पास खेत पर भैंस चरा रही थी उसी दौरान आरोपी पुष्कर प्रजापत की रिश्तेदार जो उसकी की पीड़िता युवती की सहेली भी है आई और अपने घर चलने को कहने लगी जब युवती ने मना किया तो सहेली जबरदस्ती उसे अपने घर ले आई और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। घर के अंदर पुष्कर प्रजापत पहले से मौजूद था।
जिसने जान से मारने की धमकी देते हुवे युवती के साथ जबरदस्ती करने लगा । बाद में जब युवती ने शोर मचाया तो पुष्कर उसे घर के पीछे ही बने कुएं में फेंक कर भाग गया । इस दौरान युवती चिल्लाती रही, जिससे सुनकर उसके परिजन मौके पर पहुंचे और उसे कुवे से बाहर निकाला । बाद में युवती ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनो को दी। जिसके बाद परिजनो ने थाने आ कर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई ।
नाबालिक के कहने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट की धारा 3 व 4 के अलावा 376, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जाच मे लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें