उत्तर प्रदेश में पॉजटिव केसों की संख्या पहुंची 452, जमात से जुड़े 254 केस |
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 41 जिलों में अब तक कुल 452 लोगों की जांच रिपोर्ट पजिटिव पाई गई है। इन संक्रमित लोगों में से अब तक कुल 254 लोग तबलीगी जमात के पाए गए हैं।
शनिवार को कोरोना के 19 नए केस पॉजिटिव मिले, इनमें जमातियों के आंकड़ों की बात करें तो 8 नए जमातियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक ड़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में 92, लखनऊ में 32, गाजियाबाद में 27, गौतमबुद्घनगर (नोएडा) में 64, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 9, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 1, वाराणसी में 9, शामली में 17, जौनपुर में 4, बागपत में 5, मेरठ में 48, बरेली में 6, बुलंदशहर में 11, बस्ती में 9, हापुड़ में 6, गाजीपुर में 5, आजमगढ़ में 4, फीरोजाबाद में 11, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 21 व शाहजहांपुर में 1, बांदा में 2, महराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 2, रायबरेली में 2, औरैया में 3, बाराबंकी में 1, कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 1, सीतापुर में 10, प्रयागराज में 1, मथुरा में 2 व बदायूं में 2, रामपुर में 6, मुजफरनगर में 4, अमरोहा में 7 व भदोही में 1 व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तक 9 जिले से 45 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं। आगरा से 10, गाजियाबाद से 5, नोएडा से 12 एवं लखनऊ से 5, कानपुर से 1, शामली से 1, पीलीभीत से 1 व लखीमपुर खीरी से 1 व मेरठ से 9 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं।
अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पूरे प्रदेश में 931 वेंटिलेटर, 9,442 आइसोलेशन तथा 12,119 क्वारंटाइन बेड पूरी तरह से तैयार हैं। इसके अलावा प्रदेश में 8,771 लोगों को मेडिकल क्वारंटाइन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 10,398 लोगों का टेस्ट किया गया जिसमें से 9,950 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें