कोरोना वाईरस ( कोविड -19) के चलते नगर पालिका मुलताई के कर्मचारी वाहनों से पहुंचा रहें रोजाना 500 व्यक्तियों का भोजन |
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल // तनवीर सिंह सौलंकी : 8839762253
मुलताई. मुलताई नगर पालिका का जायजा लिया जिसमें हमारी बातचीत नगरपालिका के सीएमओ राहुल शर्मा और आर सी गवाड़े जी से हुई ।आर सी गवाड़े ने बताया कि हमारी दिन की शुरुआत नगर की स्वच्छता से शुरू होती है ।
लॉक डाउन के चलते आर्थिक स्थिति में कमजोर तबके के व्यक्तियों के लिए भोजन बनाते हुए दिन की शुरुआत की जाती हैं आज सुबह आलू की सब्जी और पूरी का वितरण किया गया था और शाम को चावल की खिचड़ी वितरण की जाएगी।
यदि कोई जरूरतमंद छूट जाता है तो फोन के माध्यम से उनके लिए भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समाजसेवियों एवं संगठन द्वारा व्यक्तिगत रूप से खाद्य सामग्री का वितरण नहीं किया जा रहा है। कलेक्टर के आदेश पर श्रद्धा से समाज सेवाओं की भावनाओं के साथ नगर पालिका को खाद्य सामग्री भेंट की जा रही है। साथ ही आर सी गवाड़े ने बताया कि सीएमओ राहुल शर्मा के साथ आज महावीर वार्ड ,रामनगर ,इंदिरा गांधी वार्ड कामथ और नेहरू वार्ड का औचिक निरीक्षण भी किया गया।
भोजन बनाने वाले सहयोगी गोविंदा पवार और शिवा पवार रोजाना सुबह और शाम का भोजन बना रहे हैं ।आज नगर में भोजन वितरण करने के लिए गाड़ी क्रमांक (1 )राकेश साहू विरेंद्र पवार और गाड़ी क्रमांक( 2) विनोद भाई ने वार्ड में भोजन वितरण किया साथ ही नगर पालिका के कर्मचारी दिन में तीन से चार बार मशीन के माध्यम से सेनेटाइज होते हैं तत्पश्चात अन्य कार्य करते हैं ।
इसी बीच नगर के अग्रवाल पेट्रोल पंप पर कार्यरत मोंटी पवार ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज हमारे तरफ से भी गाड़ियों को सेनेटाइज किया जा रहा है ।उसके बाद पेट्रोल दिया जाता है जो कि संक्रमण से बचने के लिए आम जनता के लिए बहुत ही जरूरी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें