मंगलवार, 15 अक्तूबर 2019

कामगारों की बदौलत एनसीएल है कोल इंडिया की सिरमौर कंपनी- श्री पी. के. सिन्हा


TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ सिंगरौली  // नीरज गुप्ता  7771822877 
बीना क्षेत्र को मिली वातानुकूलित 03 कैंटीन और 02 रेस्ट शेल्टर की सौगात
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री पी॰ के॰ सिन्हा ने कहा है कि अपने कर्मठ कामगारों की बदौलत ही एनसीएल आज कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की सिरमौर कंपनी बनी है। श्री सिन्हा सोमवार को एनसीएल के बीना कोयला क्षेत्र में आयोजित कैंटीन एवं रेस्ट शेल्टर उदघाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री गुणाधर पाण्डेय एवं निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री एन॰ एन॰ ठाकुर और जेसीसी सदस्य श्री अशोक दूबे एवं श्री अरुण दूबे बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। 
कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए सीएमडी श्री सिन्हा ने कहा कि एनसीएल प्रबंधन को इस बात का पूरी तरह से अहसास है कि कामगारों को मिलने वाली कल्याण सुविधाओं में सुधार से उनकी उत्पादकता बढ़ती है और इसी के मद्देनजर कंपनी प्रबंधन अपने सभी कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों में कर्मचारी कल्याण सुविधाओं में इजाफे के साथ उन्हें लगातार  बेहतर बना रहा है। 
निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री गुणाधर पाण्डेय ने कहा कि एनसीएल की सभी खदानें खुली हैं, जिनमें खुले आसमान के नीचे गर्मी, बारिश एवं सर्दी के मौसम से होने वाली दुश्वारियों के प्रति एनसीएल प्रबंधन पूरी तरह से सजग एवं संवेदनशील है। अपने कामगारों की बदौलत ही एनसीएल साल दर साल मिलने वाले हर लक्ष्यों को समय से पूरा कर राष्ट्र निर्माण में अमूल्य योगदान दे रही है।   
निदेशक (वित्त एवं कार्मिक) श्री एन॰ एन॰ ठाकुर ने कहा कि अपने कर्मचारियों को उत्तम से उत्तम कल्याण सुविधाएं उपलब्ध कराना एनसीएल प्रबंधन का प्रमुख ध्येय है और बीना क्षेत्र में नवीनीकृत कैंटीन एवं रेस्ट शेल्टर का शुभारंभ कंपनी के इन्हीं प्रयासों का हिस्सा है। 
जेसीसी सदस्य श्री अशोक दूबे एवं अरुण दूबे ने एनसीएल में कर्मचारी कल्याण सुविधाओं में हो रहे बढ़ोत्तरी एवं सुधार के लिए कंपनी शीर्ष प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए इन सुविधाओं को और बेहतर बनाने में श्रमिक संघों की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वास्न दिया। 
कार्यक्रम में सीएमडी श्री सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथियों ने उत्पादन सेक्शन के कैंटीन परिसर का भ्रमण कर वहां की सुविधाओं का जायजा लिया और पौधरोपण कर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।  

आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं कैंटीन एवं रेस्ट शेल्टर

सोमवार को शुरू हुई तीनों कैंटीन एवं दोनों रेस्ट शेल्टर पूरी तरह से वातानुकूलित हैं, जिनमें महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था है और स्वच्छ एवं शीतल पेय जल के लिए आरओ प्लांट एवं वाटर कूलर लगाए गए हैं। कैंटीन उत्पादन, सीएचपी एवं एलएमवी सेक्शन में शुरू हुईं हैं, जबकि रेस्ट शेल्टर उत्पादन एवं सीएचपी सेक्शन में तैयार किए गए हैं। नई कैंटीन एवं रेस्ट शेल्टर शुरू होने से बीना क्षेत्र में कर्मचारी कल्याण को नई ऊंचाई मिली है। 
बीना क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री राजेंद्र कुमार राय ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में एनसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों/इकाइयों के महाप्रबंधकों सहित एनसीएल मुख्यालय के महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष और बड़ी संख्या में बीना क्षेत्र के अधिकारी-कर्मचारी, श्रमिक एवं अधिकारी संघ के पदाधिकारी तथा स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

CCH ADD

CCH ADD

सुपरहिट न्यूज़

लोकप्रिय पोस्ट

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 15 मई 2018 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )