फर्जी फेसबुक आईडी तैयार कर उस पर महिला की आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने वाला आरोपी गिरफ्तार
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल : आवेदिका निर्भया (परिवर्तित नाम) निवासी रायसेन (परिवर्तित स्थान) ने अनावेदक शुभम सिंह पिता रामवचन सिंह निवासी बिहार के द्वारा आवेदिका की फर्जी फेसबुक आईडी तैयार कर उस पर आवेदिका की फोटो अपलोड करने एवं व्हाट्सएप पर मैसेज कर धमकी देने संबंधी शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था।
जिसकी जांच के दौरान फेसबुक पोस्ट की जानकारी फेसबुक से प्राप्त की गई है। फेसबुक से प्राप्त जानकारी में प्राप्त मोबाइल नंबर 62075 57 605 शुभम सिंह पिता राम बचन सिंह निवासी शाहपुर पोस्ट बराधी जिला रोहतास बिहार का होना पाया गया।
शिकायत आवेदन तथ्यों एवं फर्जी फेसबुक आईडी के संबंध में प्राप्त जानकारी के आधार पर अनावेदक शुभम सिंह पिता राम बचन सिंह के विरूद्ध धारा 354 डी भादंवि एवं 66सी आईटी एक्ट का अपराध दिनांक 11.09.19 को पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस कार्यवाहीः. सायबर क्राइम ब्राँच भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात आरोपी शुभम सिंह पिता राम बचन सिंह निवासी शाहपुर पोस्ट बराधी सासाराम जिला रोहतास बिहार की तलाश पतारसी कर गिरफ्तार किया गया हैं। जिसे आज दिनांक 23.10.19 को न्यायालय पेश किया गया । माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया है ।
तरीका वारदातः. आरोपी शुभम सिंह की आवेदिका से ट्रेन मे मुलाकात के दौरान मित्रता हुयी थी इसके पश्चात आरोपी द्वारा आवेदिका के साथ आपत्तिजनक फोटो लिए गये बाद में आरोपी द्वारा एक अन्य महिला के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी तैयार कर उस पर आवेदिका की आपत्तिजनक फोटो अपलोड कर वायरल किये गये थे ।
आरोपी का विवरण:-
1 - शुभम सिंह पिता राम बचन सिंह निवासी शाहपुर पोस्ट बराधी सासाराम जिला रोहतास बिहार।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें