चाकू से गोद कर युवक की हत्या करने वाले पांचों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा क्षेत्र के दुर्गापरा मे दिनांक 28 अक्टूबर 2019 की दोपहर करीब 3:15 बजे आरोपी बृजेश पिता मदनलाल नायक निवासी दुर्गापुरा अपने दोस्त योगेश, नरेंद्र, सीताराम और कैलाश काका के साथ पारदी गेट पर विनोद के ढाबे पर बैठे थे और आपस में मस्ती मजाक कर रहे थे.
तभी खुशहाल और शिवनारायण उन लोगों के पास आए और कहने लगे कि चलो हमारे साथ पार्टी कर लो तो आरोपी बृजेश ने कुशाल और शिवनारायण को मना कर दिया इसी बात पर उन लोगों की कुशाल और श्री नारायण से कहासुनी हो गई तो बृजेश के साथी सीताराम और कैलाश काका ने कुशाल को थप्पड़ मारा दिया तभी बृजेश के अन्य साथी योगेश्वर नरेंद्र ने शिवनारायण को थप्पड़ और लात घुसो से मारना शुरू कर दिया तब आरोपी ब्रजेश ने कुशाल पर चाकू से चार पाच बार पेट व कमर में मारा तो शिवा उर्फ शिवनारायण बीच बचाव के लिए आया तो बृजेश ने चाकू से शिवा के पेट में वार किया और बृजेश अपने साथियों योगेश, नरेंद्र,सीताराम और कैलाश काका के साथ घटनास्थल से भाग निकला ।
फरियादी अमर और रवि घायल कुशाल को सरकारी अस्पताल ले गए तथा वहां पर मौजूद आसपास के लोग से नारायण को जनसेवा अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर द्वारा शिवा को मृत घोषित जार दिया । फरियादी अमर पिता मदनलाल जाति चमार उम्र 24 वर्ष निवासी दुर्गापुरा से देहाती नालसी ले जाकर असल मर्ग क्रमांक 27/19 धारा 174 जा.फो. एव आरोपी बृजेश पिता मदनलाल योगेश पिता भेरुलाल तथा नरेंद्र पिता मोहनलाल निवासी दुर्गापुरा के विरुद्ध थाना बिरला ग्राम पर अपराध क्रमांक 344/19 धारा 307 ,302 ,34 भादवी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय जिला उज्जैन सचिन अतुलकर साहब के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक महोदय अंतर सिंह कनेश के निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक महोदय नागदा मनोज रत्नाकर के मार्ग निर्देशन में आरोपियों की तलाशी हेतु टीम गठित की गई । तलाशी के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपियों के विद्यानगर में छुपे होने की खबर मिलने पर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थल पर जाकर तीन आरोपियों बृजेश पिता मदनलाल योगेश पिता मोहनलाल निवासी दुर्गापुरा और उनसे हिकमत अमली से पूछताछ की गई ।
उनके द्वारा बताया गया कि कैलाश पिता अंबाराम निवासी ग्राम टकरावदा तथा सीताराम पिता मोहनलाल निवासी प्रकाश नगर नागदा द्वारा घटना के समय मृतक शिवा उर्फ शिव नारायण के हाथ पैर पकड़े गए थे तथा यह लोग भी घटना में शामिल थे । आरोपियों द्वारा पार्टी से मना करने की बात को लेकर आरोपियों और घायल कुशाल और मृतक शिवनारायण के बीच झगड़ा शुरू हुआ था और आरोपियों की निशानदेही से अन्य आरोपियों को एक चाकू और स्कूटी बरामद की गई।
प्रकरण मे पूछताछ एव खुलासे मे निरीक्षक मनोहर लाल मीणा, उप निरीक्षक करण सिंह चौहान, बबलू डागा, कालूराम, दीपक पाल, प्रकाश यादव , प्रद्युमन सिंह, सुरेश डांगी, विजय थापा, ईश्वर सिंह सैनिक एव प्रदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें