TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
सागर । मध्य प्रदेश के सागर में खुले में शौच करने पर डेढ़ साल के बच्चे की हत्या कर दी गयी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रदेश में खुले में शौच करने के विवाद में बीते 10 दिन के अंदर हत्या की ये दूसरी वारदात और तीसरी मौत है। इससे पहले शिवपुरी में दो दलित बच्चों की भी इस वजह से हत्या कर दी गयी थी।
सागर से 100 किलोमीटर दूर भानगढ़ थाना क्षेत्र के बगसपुर गांव में खुले में शौच करने पर दो पड़ोसियों में हुए झगड़े में एक मासूम की जान चली गई। बगसपुर निवासी मोहर आदिवासी के घर के सामने उसके पड़ोसी राम सिंह का बेटा खुले में शौच कर रहा था। मोहर आदिवासी इस पर बिगड़ गया और वो राम सिंह से इस बात को लेकर झगड़ा करने लगा। दोनों पक्ष की ओर से जबरदस्त गाली-गलौच और मारपीट होने लगी।
बात इतनी बढ़ गयी कि मोहर और उसके बेटे उमेश ने राम आदिवासी पर लाठियों से हमला कर दिया और उसकी बुरी तरह पिटाई की। इस दौरान पास खड़े राम सिंह का डेढ़ साल का बेटा भी इसकी चपेट में आ गया। आरोपियों ने उस पर भी लाठी बरसा दी, जिससे बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इस हमले में राम आदिवासी जख़्मी हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें