विधायक की बेटी साक्षी और अजितेश शादी सर्टिफिकेट को पुजारी ने बताया नकली, कोर्ट मैरेज करेंगे साक्षी-अजितेश ! |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
बरेली से बीजेपी विधायक की बेटी साक्षी और अजितेश के प्रयागराज के राम-जानकी मंदिर से शादी करने के दावे को पुजारी ने नकार दिया है। पुजारी ने कहा कि मंदिर ने किसी के विवाह का प्रमाण पत्र जारी नहीं किया है। इसके बाद खबर है कि साक्षी और अजितेश कोर्ट में शादी कर सकते हैं।
लखनऊ . उत्तर प्रदेश के बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्र की बेटी साक्षी मिश्रा और उनके पति पंजीकृत विवाह का विकल्प चुन सकते हैं। इसके लिए दोनों अदालत का रुख कर सकते हैं।
हाइलाइट्स
- बरेली विधायक की बेटी साक्षी और अजितेश अब कोर्ट में शादी कर सकते हैं
- प्रयागराज के मंदिर के पुजारी ने दोनों की शादी कराने से इनकार किया है
- पुजारी ने कहा है कि उन्होंने राम-जानकी मंदिर में किसी की शादी नहीं कराई है
- पुजारी ने मंदिर से सर्टिफिकेट जारी होने का दावा भी खारिज कर दिया
इससे पहले बताया जा रहा था कि दंपती ने कथित तौर पर प्रयागराज के राम-जानकी मंदिर में शादी की है और यहां से उन्हें एक प्रमाणपत्र भी मिला है। शनिवार को मंदिर के पुजारी अपने बयान से पलट गए। उन्होंने कहा कि यहां विवाह नहीं होता और यहां किसी का विवाह नहीं कराया गया है।
पुजारी ने कहा- प्रमाण पत्र है नकली
पुजारी ने विवाह के प्रमाण पत्र को नकली बताया है। उन्होंने कहा, 'हमने कोई प्रमाण पत्र जारी नहीं किया है।' सूत्रों के मुताबिक, दंपती इलाहाबाद हाई कोर्ट में उपस्थित होंगे, जहां उनकी याचिका पर सुनवाई 15 जुलाई को होगी। साथ ही, दोनों कोर्ट से अनुरोध करने के बाद अपनी शादी 16 जुलाई को अदालत में पंजीकृत करवाएंगे। गौरतलब है कि साक्षी और अजितेश का अंतरजातीय विवाह बड़े विवाद का विषय बन गया है। साक्षी एक ब्राह्मण हैं जबकि उनके पति अजितेश कुमार दलित परिवार से आते हैं। दोनों 3 जुलाई से ही साक्षी के घर वालों से छुपकर भाग रहे हैं।
Fake marriage certificate
|
दंपती शुक्रवार को एक समाचार चैनल पर आए और बरेली से बीजेपी विधायक और साक्षी के पिता राजेश मिश्र पर आरोप लगाया कि वह जाति कारणों से विवाह के खिलाफ हैं। दंपती और अजितेश के पिता हरीश कुमार ने आरोप लगाया है कि एसएसपी बरेली मुनिराज ने सुरक्षा की मांग को लेकर किए गए उनके कॉल का जवाब नहीं दिया। हालांकि, मामला सुर्खियों में आने के बाद एसएसपी ने अब कहा है कि दंपती को पुलिस सुरक्षा मिलेगी ताकि वे सुरक्षित रूप से अदालत में पेश हो सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें