![]()  | 
| कीटनाशक के सेवन से युवक की तबियत बिगड़ी, राइनो ने पहुंचाया अस्पताल | 
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़  // उत्सव वैश्य : 9827482822 
रायगढ़। आज सुबह 9:13 बजे घरघोड़ा राइनो को मेडिकल इमरजेंसी का इवेंट प्राप्त हुआ । इवेंट पर डायल 112 आरक्षक अरविंद पटनायक थाना घरघोड़ा ERV वाहन लेकर ग्राम पंडरीपानी पहुंचा ।
जहां रहने वाले भूख नंदन राठिया पिता दयाराम राठिया उम्र 30 वर्ष निवासी पंडरीपानी थाना घरघोड़ा कीटनाशक का सेवन कर अचेत अवस्था में घर पर पड़ा था । डायॅल 112 आरक्षक व ERV वाहन चालक द्वारा भुख नंदन राठिया को ERV वाहन में बिठाकर सीएससी घरघोड़ा ले जाकर भर्ती कराए ।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें