TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ नीमच // विश्वजीत भट्ट : 9575888891
नीमच - मध्य प्रदेश कांग्रेस कमिटी भोपाल द्वारा विधानसभा चुनाव से पूर्व अपने वचन पत्र में वचन क्र.- 47.23 पर प्रेरक शिक्षको की मांगो का निराकरण तीन माह में करने का वचन दिया है। पर आज दिवस तक लगभग 7 माह बीत जाने के उपरांत भी प्रेरको की समस्या का निराकरण नही हुआ है।
इसी सन्दर्भ में आदर्श प्रांतीय संविदा प्रेरक शिक्षक संघ मध्य प्रदेश भोपाल के द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमिटी को अवगत करवा दिया गया है व संगठन ने 1 अगस्त तक का और समय दिया है की प्रेरको की मांग का निराकरण जल्द किया जाये। अन्यथा मध्य प्रदेश के 23 हजार प्रेरको द्वारा आगामी 7 अगस्त को प्रदेश कार्यालय म.प्र. कांग्रेस कमिटी का घेराव किया जायेगा। अपनी मांग के लिए प्रदेश के प्रेरक 7 को भोपाल कुच करेंगे।
राष्ट्रिय सचिव व प्रदेश संरक्षक गोपालदास बैरागी द्वारा आज 25 जुलाई को नीमच जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष अजित कांठेड व कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार अहीर के नाम ज्ञापन जिला प्रवक्ता भगत वर्मा को सौंपा। वही सत्यनारायण पाटीदार विधानसभा प्रत्याशी नीमच को ज्ञापन सौंपकर व मनासा विधानसभा प्रत्याशी उमरावसिंह गुर्जर के प्रतिनिधि हरगोविंदसिंह दिवान को को ज्ञापन सौंपते हुए अवगत करवाया गया है की 1 अगस्त तक प्रेरको की समस्या का निराकरण करवाये अन्यथा 7 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रदेश कांग्रेस कमिटी व प्रशासन की होगी।
सत्यनारायण पाटीदार विधानसभा प्रत्याशी नीमच, भगत वर्मा जिला प्रवक्ता नीमच, हरगोविंद दिवान अध्यक्ष विधानसभा नीमच युथ कांग्रेस ने आश्वस्त किया है कि नीमच जिला कांग्रेस कमिटी वचन पत्र के वचन क्र. 47.23 अनुसार जिले व प्रदेश के प्रेरको के साथ है। मुख्यमंत्री जी को प्रेरक हितार्थ में जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा पत्र लिखकर प्रेरक मांग के निराकरण हेतु बात रखी जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें