#फेसबुक में फर्जी आईडी बनाकर व अश्लील फ़ोटो डालकर महिलाओं को मानसिक रूप से किया प्रताड़ित, प्रशासन से न्याय की गुहार, न्याय नहीं मिला तो करेंगे आत्मदाह |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 95895 76205
कटनी। ढीमरखेड़ा-क्षेत्र पान उमरिया मैं पदस्थ आशा कार्यकर्ताओं के नंबर से अज्ञात ब्यक्ति द्वारा फर्जी आईडी फेसबुक बना कर अश्लील फोटार्स बनाकर कमेंट करता है । महिलाओं को जैसे जानकारी होती है तो उन्होंने स्थानीय थाना पान उमरिया में 1 जुलाई को अज्ञात शिकायत की जाती ।
संतुष्टि न मिलने के कारण महिलाओं ने अपनी इज्जत से खिलवाड़ करने वाले अज्ञात व्यक्तियों को दंड दिलवाने एवं उनके साथ हुए अभद्रता से न्याय उचित कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक कटनी को भी एक लिखित शिकायत देकर न्याय मांगने की अपील की गई व साइबर कार्यालय जाकर भी अपनी व्यथा सुनाई गई।
महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायत करने के बाद शुभ रात्रि मंसूरी जो की स्थानी पान उमरिया ग्राम पंचायत का ही व्यक्ति है वह इन महिलाओं के ऊपर दबाव बनाते हुए कहता है कि शिकायत वापस ले लो और जो मेरे से फेसबुक में गलती हुई है माफी मांगता हूं । यदि आप शिकायत वापस नहीं ले रही हैं तो आपको एवं आपके परिवार को जीने नहीं दूंगा।
प्रताड़ित महिलाएं अपनी इज्जत बचाने हेतु प्रशासन के दरबार में न्याय मांगती है। यदि उचित जांच कर न्याय नहीं मिला तो आत्मदाह करने में मजबूर हो जायेंगे। महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि शुभ रात्रि मंसूरी आये दिन परेशान करता है इसके कारण हर जगह हमारी बेइज्जती हो रही है मुहल्ले ग्राम में लोगों द्वारा बुरी नजर से देखा जा रहा है ।
हम लोग व हमारे परिवार के लोग मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं क्योंकि शिकायत करने के बाद सुभरात्री मंसूरी द्वारा जिस प्रकार से परेशान किया जा रहा है उससे यह ज्ञात है कि फर्जी फेसबुक आईडी अश्लील फोटोस बनाकर डालने वाला महिलाओं की इज्जत खिलवाड़ करने वाला शुभ रात्रि मंसूरी है।
इनका कहना
मेरे पास शिकायत आई है साइबर क्राइम है दो बार रिमांड भेजा गया है रिपोर्ट आते ही शीघ्र कार्रवाई की जाएगी ।
थाना प्रभारी पान उमरिया
गोविंद सुरैया
गोविंद सुरैया, थाना प्रभारी पान उमरिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें