लेन्सेक्स उद्योग : केमिल्स युक्त पानी खतरनाक व विषैली गैसो से गम्भीर बीमारियां रहवासियों को मौत के मुँह मे धखेल रही |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा : लेन्सेक्स उद्योग के अधिकारि छूट भईये नेताओ को अपने निजी स्वार्थ के लिए ठेके दे कर दलाली जैसा कार्य कर रहे है। पाइप लाइन द्वारा पानी का हो या अन्य किसी प्रकार का ठेका ।
उद्योग द्वारा मेहतवास वार्ड क्रमांक 35 के क्षेत्र से होता हुवा एक नाला चम्बल नदी मे जा कर मिलता है जिसमे क्षेत्र की ही छोटी बड़ी नालियां भी जुड़ी हुई है। वही लेन्सेक्स उधोग द्वारा नाले मे एक पाइप लाइन डाल रखी है जो किस काम आती है ये सभी जानते है।
जिससे नाले- नालियो की सफाई बराबर नही हो पाती है हर वर्ष बरसात के समय मेहतवास मे पानी घरों मे और क्षेत्र तालाब बन लबालब भर जाते हैं। जिसके कारण रहवासी एक बड़ी घटना के शिकार हो सकते है। वही शासन ओर प्रशासन इस ओर ध्यान नही देता है। हमेशा की तरह एक बार फिर बने उद्योग पहली बारिश मे ही मौत का फंदा । बड़ी घटना को दे सकता है अंजाम।
क्योकि हमेशा की तरह SDM,CSP ,CMO व उधोग के अधिकारियों के साथ प्रेस वार्ता रखी गई थी । लेकिन प्रशासन ने उद्योगो की गलतियों को अनदेखा कर दिया । लेन्सेक्स उद्योग गुलब्राण्डसंन उद्योग और चम्बल नदी के बीच मेहतवास वार्ड क्रमांक 35 स्थित है । जो हर परेशानि व समस्याओ से जूझते प्रदूषण का शिकार हो रहा है । केमिल्स युक्त पानी खतरनाक व विषैली गैसो से जो गम्भीर बीमारियों के लिए काफ़ी है।रहवासियों को धिरे धिरे मौत के मुँह मे धखेल रहा है लेन्सेक्स उद्योग व गुलब्राण्डसंन।
यूनिट हेड संजय सिंह व एचआर पिंटू दास अपने उधोग को फायदा पहचाने के चक्कर मे नेताओं को छोटे मोटे ठेके देकर जबरजस्त शोषण कर रहे है । यह कमीशन खोर अपनी दलाली के चक्कर में रहवासियों की मौत का सौदा तक करने से बाज नही आते और क्षेत्र वासियो की जीवन लीला समाप्त करने पर उतारु है।
रहवासियों ओर पार्षद के कहने पर एएनआई न्यूज़ इंडिया ने नगर पालिका सीएसओ को अवगत कराया । तब सीएसओ सतीस मटसेनिया द्वारा तुरंत कार्यवाही करने का आदेश दे कर नालो को तोड कर चौडा किया गया । लेकिन इस कार्यवाही से उधोग मौन है । कहि न कही साठ गाठ दिखाई पड़ रही है
सुपर- उधोगो की मनमानी रहवासियों का हो रहा शोषण । उधोगो के काले कारनामे छुपाने में शातिर नेता व प्रसासन करता है साठ गाठ ।अपनी दलाली के चक्कर मे देते है उद्योगो मे ठेका । लेन्सेक्स व गुलब्राण्डसन उद्योग खेल रहा क्षेत्रवसीयो से मौत का खेल।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें