MP BJP MLA narayan tripthi |
पंकज पाराशर छतरपुर
मैहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नारायण त्रिपाठी दल बदलने में माहिर को अपनी रणनीति में परास्त होना पड़ाl
मंत्री पद की चाहे में भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ मिलकर पुनः कांग्रेस में जाने का मन बना लिया था, उधर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खेमा द्वारा जब भाजपा सुप्रीमो अमित शाह से शिकायत की गई तो मध्य प्रदेश भाजपा में खलबली मच गई l
उधर फटकार से मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी विचलित हुए और दल बदलने का मोह त्याग कर भाजपा में रहने की बात कही हैं l बघेलखंड की राजनीति में सतना सांसद गणेश सिंह से कभी भी मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी पटरी नहीं खाई, उधर लोकसभा चुनाव में भी पार्टी का विरोध करने का आरोप भी उन पर लगता रहा हैं l
कभी समाजवादी पार्टी में शामिल होकर विधायक बने नारायण त्रिपाठी कुछ समय बाद कांग्रेस में शामिल हो गई और पिछले चुनाव में जब उनका कांग्रेस से मोहभंग हुआ तो भाजपा का दामन थाम लिया l कांग्रेस में पूर्व मंत्री अजय सिंह से विवाद और भाजपा में सतना सांसद गणेश सिंह से वैचारिक मतभेद राजनीति में जगजाहिर रहे हैं l हालांकि उनका भाजपा से पिछड़ा मोह अब बिछड़ गया है और पुनः मुंह बंद करने की कसम भी खा रखी हैं l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें