कलेक्टर दीपक आर्य परसवाङा पहुचें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बनाये गये फीवर क्लिनिक की व्यवस्थाओं का जायजा लिया |
ब्यूरो चीफ बालाघाट // वीरेंद्र श्रीवास : 83196 08778
बालाघाट. तहसील मुख्यालय परसवाङा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसवाङा मे कोवीड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए बनाये गये फीवर क्लिनिक का जायजा लेने शनिवार 6 जून को कलेक्टर दीपक आर्य परसवाङा पहुचे जहाँ जिन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे बनाये गये फीवर क्लिनिक की व्यवस्थाओ का जायजा लिया.
इस दौरान तहसीलदार नितिन चौधरी, मुख्य कार्य पालन अधिकारी रितेश चौहान, विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी हरिश मशराम सहित अधिकारीयो की उपस्थिति रही वही कलेक्टर दीपक आर्य ने साफ सफाई, स्टाक, बिजली की व्यवस्थाओ के लिए उपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारियों को फटकार लगाते हुये व्यवस्थाओ को दुरूस्त करने की बात कही व स्थानिय मिडिया द्वारा कलेक्टर दीपक आर्य के संज्ञान में लगा कि स्वास्थ्य कर्मचारियों की अनुपस्थिति हर समय रहते है.
.
वही दीपक आर्य ने इस संदर्भ मे कार्यवाही की बात की है वही हैदराबाद से 700 किमी दूर से पांच लोगों के परिवार को सायकल चलाते हुए परसवाङा पहुचे खुर्सीपार निवासी बुधराम सायकल से परसवाङा अस्पताल पहुंचे थे उन्हें दीपक आर्य ने 14 दिन कोरंटाईन किए जाने का आदेश दिए साथ ही उनके भोजन की व्यवस्था की.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें