शाहपुरा पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गांजा सहित किया गिरफ्तार |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल // विनय जी. डेविड : 9893221036
भोपाल : शहर में मादक पादर्थों की दिनांक 17.06.20 को सूचना प्राप्त हुई कि स्वर्ण जयंती पार्क के पास दो व्यक्ति अवैध रूप से गांजा लिये हुये ग्राहक की तलाश कर रहे हैं जिनके पास एक्टिवा स्कूटर है.
की सूचना पर थाना प्रभारी शाहपुरा श्री चन्द्रकांत पटेल द्वारा दो टीम तैयार कर उक्त सूचना की तस्दीक हेतु रवाना किया गया जहां सूचना स्थल पर दो व्यक्ति अलग अलग खडे दिखे एक व्यक्ति के पास एक्टिवा स्कूटर क्र एमपी 04 यूएच 9666 थी तथा दूसरा व्यक्ति हाथ में कपडे में लपेटा हुआ प्लास्टिक का थैला लिये दिखा दोनों को हिरासत में लेकर नाम पता पूंछा तो उन्होने अपना नाम अभिषेक पाठक व प्रकाश कहार बताया जिनसे पूंछताछ करने पर प्रकाश कहार ने अपने पास रखा प्लास्टिक के थैले में गांजा रखा बताया.
तथा अभिशेक पाठक अपनी एक्टिवा की डिग्गी में गांजा होना बताया दोनों से प्राप्त गांजा का वजन कुल 02 किलो 600 ग्राम था आरोपी प्रकाश कहार से प्राप्त गांजा एक किलो 400 ग्राम तथा आरोपी अभिषेक पाठक से प्राप्त गांजा 01 किलो 200 ग्राम कुल कीमती 90 हजार होने से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गांजा बरामद किया गया तथा आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध क्र 329/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व अपराध क्र 330/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया ।
बरामद मालः- 02 किलो 600 ग्राम गांजा कुल कीमती 90,000/- रू.
नाम आरोपीः- अभिषेक पाठक पिता स्व राजीव रतन पाठक उम्र 27 साल नि. एलआईजी 60 सेक्टर थ्रीडी साकेत नगर गोविंदपुरा भोपाल।
02. प्रकाश कहार पिता गया प्रसाद कहार उम्र 38 साल नि. म.न. 148 ई3 अरेरा कालोनी सक्सेना जी के मकान हबीबगंज भोपाल स्थाई पता छत वाला कुंआ के पास उदयपुरा रायसेन म.प्र.।
महत्वपूर्ण भूमिकाः- थाना प्रभारी शाहपुरा चन्द्रकांत पटेल, उनि हरीश गुजरभोज, उनि गोसिया सिद्दीकी, सउनि उपेन्द्र सिंह, प्रआर संजय तिवारी, आऱ. बृजकिशोर जादौन, आऱ. महेश सोनी, आर. रिषी तिवारी, आर. कपिल कौशिक, आर. चंन्द्रपाल सिंह, आर. सुनील रावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
तस्करी को द्रष्टिगत रखते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक शहर श्री इरशाद वली के दिशा निर्देशन में पुलिस अधीक्षक दक्षिण भोपाल श्री साई कृष्णा थोटा द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने तथा तस्करों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्री संजय साहू, एसडीओपी मिसरोद श्री अनिल त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुरा द्वारा टीम गठित कर मादक पादर्थों के तस्करों की तलाश प्रारंभ की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें