सरकारी अधिकारियों पर भी जल कर का लाखों रुपया बकाया, बार-बार मांगने के बाद भी अधिकारी जमा नहीं कर रहे जल कर |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल
मुलताई। नगर पालिका के प्रशासक एसडीएम सीएल चनाप द्वारा नगर पालिका के विभिन्न करों की वसूली के लिए अभियान शुरू किया गया है एवं उनके द्वारा कर जमा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश भी दिए है.लेकिन लगभग 20 विभागों के 50 से ज्यादा अधिकारियों द्वारा सालों से जलकर जमा नहीं किया गया है। नपा द्वारा बार-बार जल कर की मांग की जा चुकी है, लेकिन जल कर जमा करने के बजाए यह अधिकारी कर्मचारियों को चलता कर रहे हैं। नपा को इन 50 सरकारी कर्मचारियों से दो लाख से ज्यादा का जलकर वसूल करना है। इन अधिकारियों में एसडीओ सहित एसडीओटी एवं सीईओ जैसे अधिकारी भी शामिल है।
विभिन्न करों के बकायदार नगरवासियों पर तो वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन विभिन्न सरकारी विभागों के लगभग 50 अधिकारी सालों से जल कर जमा नहीं कर रहे हैं, उनसे वसूली के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। नगर पालिका सीएमओ राुहल शर्मा ने बताया कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों से लगभग दो लाख रुपए से ज्यादा की राशि की वसूली की जानी है।
बार-बार इन्हें नोटिस देकर बकाया जलकर जमा करने की मांग की जा चुकी है, लेकिन उक्त जलकर जमा नहीं करवाया जा रहा है। उक्त मामला प्रशासक के संज्ञान में लाया गया है, जिसके बाद अब उचित कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी के एसडीओ, टेलीफोन एसडीओ सहित सीईओ, कृषि अधिकारी, स्कूल, वन-विभाग, बिजली कंपनी सहित सहकारी समितियां, सहित बड़े-बड़े अधिकारियों के नाम शामिल है, जिनके द्वारा सालों से जलकर जमा नहीं किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें