संस्कार शाला में आशीर्वाद अभिनंदन समारोह का आयोजन, बच्चों को बताए कोरोना से बचने के तरीके, बांटे मास्क |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल // राकेश अग्रवाल : 7509020406
बच्चों को बताए कोरोना से बचने के तरीके, बांटे मास्क
मुलताई । प्रभात पट्टन ब्लाक के वायगांव में गायत्री परिवार बैतूल के मार्गदर्शन मे बाल संस्कार शाला मे आशीर्वाद अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी दुर्गेश भोयरे ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन तीन विषयों कोरोना जागरूकता हेतु सुझाव और मार्गदर्शन, जिसमे सभी को मास्क वितरित किए।
वहीं वृक्ष गंगा अभियान को बढावा हेने हेतु पौधा वितरण, बच्चों के मनोबल और आत्मविश्वास बढाने हेतु प्रोत्साहन और मार्गदर्शन दिया गया। जिसमे बाल संस्कार शालाओं के बच्चो ने जो 31 मई को गृहे गृहे गायत्री यज्ञ अभियान चलाकर लोगों को धार्मिकता से जोडे रखने मे योगदान दिया, उन सभी का प्रमाण पत्र और गायत्री माता का छायाचित्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में गायत्री परिवार उपजोन प्रभारी दीपचंद मालवीय, जिला समन्वयक डॉक्टर कैलाश वर्मा, जिला प्रवक्ता रविशंकर पारखे, जिला युवा प्रकोष्ठ अजय पंवार, जिला सचिव अनुप वर्मा ,मुलताई शक्तिपीठ ट्रस्टी डॉक्टर गढेकर, बाल संस्कार शाला शिक्षक दुर्गेश कुमार भोयरे, वायगांव प्रज्ञापीठ ट्रस्टी सहादेव धोटे, सुभाष कुम्भारे, श्रावण धोटे, अनिल गायकवाड, शिक्षिका संगीता घोडकी, मालता धोटे, तरूण दरवाई , पुजा गीद, मालता धोटे ,साईखेडा खुर्द शिक्षिका माला, धोटे, दीक्षा मगरदे ,लीना माकोडे, दुर्गा वाघमारे सहित अन्य गणमान्य अतिथि शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें