पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पांढुरना का जल संकट दूर करने के लिए मोहगांव जलाशय जलप्रदाय के लिए 22 करोड़ रुपए की योजना की घोषणा की |
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान : 9595917473
पांढुर्णा (छिंदवाड़ा),पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पांढुरना का जल संकट दूर करने के लिए मोहगांव जलाशय से पाइप लाइन के माध्यम से जलप्रदाय के लिए 22 करोड़ रुपए की योजना की घोषणा की थी, गत दिनों सांसद नकुलनाथ के पांढुरना आगमन पर सांसद नकुलनाथ ने एक प्रेस वार्ता में कहा था कि पाइप लाइन का कार्य प्रगति पर है,
परन्तु बीजेपी ने आरोप लगाया था कि कार्य आरम्भ ही नहीं हुआ है, कथन की पुष्टि के लिए आज करीब 26 किलोमीटर दूर जब मोहगांव जलाशय पत्रकारों की एक टीम पहुंची तो देखा कि पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई का काम प्रारम्भ हो चुका है , इंटक वेल का कार्य प्रगति पर है
इंटकवेल बनाकर जुनेवानी फिल्टर प्लांट को पानी सप्लाई किया जाएगा
जुनेवनी फिल्टर प्लांट से पानी फिल्टर हो कर पांढुरना शहर की टंकियों में आएगा जहा से नलो के माध्यम से जल आपूर्ति की जायेगी
लॉक डाउन की वजह से इस वर्ष मोहगांव जलाशय के नाले की दीवार नहीं बन पाई है जिसकी वजह से इस वर्ष जलभराव नहीं होगा अगले वर्ष वर्षा ऋतु के बाद जब वह दीवाल बन पाएगी उसके बाद अगली वर्षा ऋतु में ही जलभराव संभव है उसके बाद ही जल प्रदाय किया जाएगा कुल मिलाकर पांढुरना को अभी 2 वर्ष और इंतजार करना होगा
2 वर्ष बाद हो सकता है पांढुर्णा को जल प्रदाय निर्बाध गति से हो सके
2 वर्ष बाद हो सकता है पांढुर्णा को जल प्रदाय निर्बाध गति से हो सके
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें