जैनम जलसा ने फुल इलेक्ट्रॉनिक सेमि ऑटोमेटिक सेनेटाइज़ केबिन नगर पालिका नागदा को किया भेंट |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा. औद्योगिक शहर नागदा मे कोरोना वायरस से लड़ने के लिए इस समय हर कोई अपने अपने क्षेत्र में सामाजिक योगदान देने का प्रयास कर रहा है। ऐसे ही एक सामाजिक योगदान के लिए सफलतम प्रयास नागदा के युवाओं ने किया है।
दरअसल शहर के कुछ संभ्रात परिवार के युवाओं का जैनम जलसा नाम से ग्रुप है इस ग्रुप के सदस्यों ने नगर पालिका को एक सेनेटाइज़ केबिन मंगलवार सुबह भाजपा नेता सुल्तान सिंह शेखावत की उपस्थिति में नपा प्रभारी सीएमओ बसंत रघुवंशी एव स्वच्छता सहायक निरीक्षक कुशल धौलपुरे को सौंपा।
सिर्फ 2 दिन में ही बना दिया केबिन
ग्रुप के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि संकट की इस घड़ी में हर कोई अपनी अपनी क्षमतानुसार समाज की सेवा में लगा है, ऐसे में जैनम ग्रुप ने नगर हीत के लिए सेनेटाइज केबिन देने का फैसला किया। इस सेनेटाइज़ केबिन को बनाने में सिर्फ 2 दिन का वक़्त लगा.
ओर यह पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक सेमि ऑटोमेटिक है इसमें एक टैंक लगा हुआ जिसमे सेनेटाइज है जो कि 200 लीटर का है और जिसमे से 180 लोग लगभग निकल सकते है ओर 3 सेकेंड में पूरा शरीर सेनेटाइज होगा 2 स्वीच दिए गए है जिससे पानी की भी बचत होगी । जिसे ग्रुप के ही सदस्यों लक्ष्मी ट्रेडर्स और सुरभि इंडस्ट्रीज़ के प्रोप्रायटर्स ने बनाया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें