लॉक डाउन में एसडीएम की धर्मपत्नी सरकारी वाहन से सीख रही थी ड्राइविंग, पत्नी की करतूत से हटाए गए एसडीएम, वीडियो वॉयरल |
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
- सैंया भए कोतवाल तो अब डर काहे का सरकारी वाहन का दुरुपयोग
- सिलवानी एसडीएम अनिल जैन की पत्नी द्वारा सरकारी वाहन चलाने का मामला।
- लॉक डाउन का उल्लंघन करती नजर आई थी एसडीएम की धर्मपत्नी।
- सुनसान सड़कों पर फर्राटे दार एसडीएम का वाहन चलाती नजर आई थी पत्नी।
- रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने सिलवानी एसडीएम को हटाया।
- सिलवानी के नए एसडीएम होंगे एल के खरे।
- अनिल जैन को संयुक्त कलेक्टर कार्यालय रायसेन भेजा गया।
- एसडीएम की पत्नी का सरकारी वाहन चलाने का मामला।
राम मनोहर रैकवार की ख़बर
सिलवानी । एक ओर जहां भारत सरकार द्वारा देश में फैली केरोना महामारी के चलते सम्पूर्ण भारत में लॉक डाउन लगाकर सभी को अपने घरों में रहने की अपील की गई है। वहीं दूसरी तरफ सरकारी नुमाइंदे ही इस लॉक डाउन का मखोल उड़ा रहे है । जी हां हम बात कर रहे है सिलवानी अनुविभागीय अधिकारी अनिल जैन की ।
जंहा सैया भये कोतवाल तो डर काहे की तर्ज पर एसडीएम की पत्नि के द्वारा सारे नियमों का धज्जियां उड़ाई जा रही है। ऐसा ही एक मामला सिलवानी में उजागर हुआ।पिछले तीन दिनों से एसडीएम अनिल जैन की धर्मपत्नि एसडीएम को सरकारी कार्य के लिये आवंटित बोलोरो वाहन क्रमांक एमपी 02 ए.व्ही. 6616 को स्वयं कार सीखने में उपयोग कर रही है। उन्होनेे लॉक डाउन को अपना मनोरंजन का मौका देखते हुये नगर की सुनसान खाली सड़क पर फर्राटे से कार सीख रही है।
इस बात से सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है। कि जिन पर सम्पूर्ण अनुभाग में लॉक डाउन के पालन की जिम्मेदारी है उनकी धर्मपत्नि ही नियमों की धज्जियां उड़ा रही है। वह किस तरह आम लोगों से नियमों का पालन कराने में सक्षम होगे। बताया जाता है कि एसडीएम अनिल जैन स्वयं सरकारी कार्य सिर्फ अपने कार्यालय से ही संपादित कर रहे है वह नगर या क्षेत्र में निकलना मुनासिब नहीं समझते है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोलोरो वाहन क्रमांक एमपी 02 ए.व्ही. 6616 से एक मेडम सियरमउ रोड पर प्रतिदिन सायंकाल कार सीखने के लिए निकलती है। मीडिया कर्मियों ने जब कार का पीछा कर कार को रोका गया तो मेडम ने बताया कि उनकी कार खराब हो गई इसलिये इस कार में वह बैठी है। जबकि वह उक्त कार को स्वयं डाइब कर रही थी। मीडिया जब वीडियो बनाने लगे तो वह कार से उतर कर पीछे की सीट पर बैठ गई।
पूर्व में भी उक्त एसडीएम सिलवानी में पदस्थ रहे और उनकी कार्यषैली हमेषा ही विवादित रही है। वह हमेशा ही समाज विशेष के पक्ष में निर्णय लेते रहे है। इस संबंध में एसडीएम अनिल जैन से बात करना चाही तो उन्होने मीडिया से झल्लाते हुये उनके बंगले का वीडियो बनाने पर खरी खोटी सुनाई और बात करने से इंकार कर दिया।
पत्नी मोह में संयुक्त कलेक्टर पर गिरी गाज, लाँकडाउन में सरकारी वाहन के दुरुपयोग में हटाए गए एसडीएम
लॉक डाउन में अपनी पत्नी को सारे नियम शिथिल करते हुए शासकीय वाहन से गाड़ी सिखाने की मौखिक अनुमति देने वाले अनुविभागीय अधिकारी चंदवानी अनिल जैन पर जिला कलेक्टर ने कार्यवाही करते हुए रायसेन अटैच कर दिया है.
गौरतलब हो कि मंगलवार की दोपहर लाख डाउन के दौरान शासकीय वाहन से एसडीएम की पत्नी श्रीमती जैन को वाहन सिखाने के लिए सड़कों पर लाख डाउन तोड़ने के नियम को ताक पर रख मौखिक अनुमति एसडीएम अनिल जैन ने दी थी जिसकी भनक स्थानीय मीडिया को लग गई और मीडिया ने श्रीमती जैन को शासकीय वाहन की ड्राइविंग सीट पर बैठे हुए कैमरे में कैद कर लिया जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और बुधवार को कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने कार्यवाही करते हुए अनिल जैन को अनुविभागीय अधिकारी पद से हटाकर रायसेन कलेक्ट्रेट कार्यालय में अटैच कर लिया है.
वहीं उनके स्थान पर डिप्टी कलेक्टर एलके खरे को सिलवानी अनु विभाग अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है बता दें कि उक्त खबर दैनिक खबर अंचल की वेबसाइट पर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी जिसके बाद इसका असर जिला प्रशासन पर हुआ और कार्रवाई सुनिश्चित की गई।
सिलवानी में सैया भये कोतवाल तो डर काहे की तर्ज पर एसडीएम की पत्नि के द्वारा सारे नियमों का धज्जियां उड़ाई जा रही है। ऐसा ही एक मामला सिलवानी में उजागर हुआ।
पिछले तीन दिनों से एसडीएम अनिल जैन की धर्मपत्नि एसडीएम को सरकारी कार्य के लिये आवंटित बोलोरो वाहन क्रमांक एमपी 02 ए.व्ही. 6616 को स्वयं कार सीखने में उपयोग कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें