एक गांव ऐसा भी जो मौत कन्धों पर ले कर घूमता रहा और जिन्दगी से हार गया |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा. नागदा के समीप ग्राम टुमनीघाट में ग्रामीणों के आने-जाने का रास्ता बहुत ही खराब है । अम्बाराम पिता रामसिंह की हालत बिमारी कि वजह से बहुत खराब थी जाति से भील समुदाय के थे।
ग्राम के चंद्रवंशी लोगो की मदद से बीमारा व्यक्तित्व को चारपाई पर रख कर खाल पार करवाते ग्रामीणों ने खाल में बहुत पानी होने पर भी गांव के सभी लड़कों ने अम्बाराम को खाल पार करवाया ।
15 सालो से रास्ता बहुत ही ज्यादा व गंभीर रूप से खराब है चारो ओर कीचड़ होने के कारण आने-जाने मे काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है । रास्ता खराब होने के कारण बिमार व्यक्ति को समय पर अस्पताल नहीं ले जाया जा सका और अंबाराम की मृत्यु हो गई ।
ग्रामीणों ने सरपंच पर आरोप लगाते हुए कहा की सरपंच सुनते नहीं हैं ! केवल वोट लेने आ जाते हैं और मंदिर पर कसम खाते हैं कि हम रोड बनवा देंगे । रोड बनाना तो दूर बल्कि रोड के पैसे आए हुए सरपंच निकाल कर खा गए है ।
ग्रामीणों को अब प्रशासन से उम्मीद है कि वही इन ग्रामीणों की परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें इस परेशानी से उबालने का प्रयास करेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें