बरमकेला पुलिस ने मोबाईल व वाईफाई चोरी के मामले में 05 आरोपी को किया गिरफ्तार
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
मोबाईल दुकान के स्टाफ ने ही अपने साथियों से करायी थी पार्सल की चोरी
राजगढ़ । बरमकेला बस स्टैण्ड पर संचालित मोबाईल दुकान के संचालक प्रमोद गोयल पिता बनारसी दास गोयल उम्र 38 वर्ष साकिन बरमकेला द्वारा दिनांक 08.09.19 को थाना बरमकेला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 04.09.19 को सारंगढ बंसल ट्रेडर्स द्वारा 03 नग मोबाइल एवं 04 नग JIOWIFI पार्सल बनाकर गीतांजली बस में बरमकेला बस स्टैण्ड भेजा गया था ।
दिनांक 04.09.19 को दोपहर करीबन 2 बजे प्रमोद गोयल अपने दुकान के स्टाफ *पिताम्बर मालाकार* को बरमकेला बस स्टैड पार्सल लेने भेजा जो वापस दुकान आकर अपने मालिक को बताया कि गीतांजली बस के ड्रायवर से कोई अज्ञात व्यक्ति पार्सल ले गया है । प्रार्थी प्रमोद गोयल द्वारा पार्सल चोरी की रिपोर्ट थाना बरमकेला में दर्ज कराने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना बरमकेला में अप.क्र. 162/19 धारा 379 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया ।
चोरी के प्रकरण की विवेचना थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक विजय गोपाल द्वारा की जा रही थी जिनके द्वारा माल मुल्जिम की बरामदगी के लिये मुखबिर सक्रिय कर प्रमोद गोयल के स्टाफ पर भी निगाह रखा जा रहा था कि मुखबिर द्वारा मोबाईल दुकाल के स्टाफ पिताम्बर मालाकर की गतिविधियां संदिग्ध होने की जानकारी दिया जिस पर पिताम्बर मालाकार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसे सारंगढ़ से बस के जरिये पार्सल आने की जानकारी थी
और उसने अपने साथी *जीतराम पटेल, महेश साहू* के साथ चोरी का प्लान बनाया और अपने दोनों साथियों से पार्सल की चोरी कराया फिर मोबाईल को अपने परिचित *नेपाल व तुलाराम पटेल* को बेच दिया था । आरोपी पिताम्बर के कबूलनामे के बाद चोरी करने वाले चोरी की सम्पत्ति खरीदने वाले इनके साथियों को गिरफ्तार किया गया ।
चोरी के इस प्रकरण में आरोपी 1. जीतराम पटेल पिता करमू पटेल 25 साल 2. पितांबर मालाकार पिता नित्यानंद मालाकार उम्र 20 साल 3. नेपाल पिता गुरु चरण उम्र 30 साल 4. तुलाराम पटेल पिता झालो राम पटेल उम्र 20 साल सभी निवासी जामपाली थाना सरिया एवं 5. महेश साहू पिता नारद साहु उम्र 24 साल निवासी थाना बरमकेला को दिनांक 28.09.19 को गिरफ्तार कर आरोपियों से चोरी की 03 नग मोबाइल तथा 04 वाईफाई जुमला कीमती करीब ₹35,000 का सामान बरामद किया गया है । आरोपियों को आज दिनांक 29.09.19 को रिमांड पर भेजा गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें