ANI NEWS INDIA @ https://aninewsindia.com
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 95895 76205
कटनी ढीमरखेड़ा - ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अतरिया के सरपंच सुशील सिंह उर्फ पप्पू द्वारा विगत वर्षों से रेत तस्करी में लिप्त है। ढीमरखेड़ा क्षेत्र में रेत का सेंक्सन प्वाईंट नहीं है फिर भी रेत का काला कारोबार बिना रोक-टोक के फल फूल रहा है।आला अफसर कुछ दिनों के लिए ब्रेक तो लगाते है सिर्फ दिखावे के लिए।
सूत्रों की माने तो ढीमरखेड़ा में पदस्थ अधिकारी सब जानते है कि सरपंच पूर्व से रेत तस्करी कर रहा है । किंतु प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी कार्यवाही करने से कतराते हैं। जानकारी मिलने के बावजूद भी अतरिया सरपंच की रेत नहीं पकड़ते आखिर क्या कारण हो सकता है। यह तस्कर ग्राम पंचायत के सामने अपने ही ग्राम पर लगभग 20 से 25 टाली रेत का संग्रहण किए हुए हैं।
बतादें की सूत्रों से सूचना मिलने पर पत्रकार पहुंचकर कवरेज किया । सुशील सिंह उर्फ पप्पू के 2 ट्रैक्टर आईसर गाड़ी नंबर एमपी 21AA-5188 बिना रालटी अबैध रेत से भरे ट्रैक्टर ग्राम पंचायत कटारिया मेन रोड में धड़ल्ले से चल रहे हैं । समय लगभग 4.30 पर शाम टाईम परिवहन करते हुए मिले।
अनुमान लगाया जा सकता है कि प्रशासनिक अधिकारी गिने चुने रेत माफियाओं पर महिरमान क्यों दिखाई पड़ते हैं।
ड्राइवर की जुबानी
यह ट्रैक्टर सुशील सिंह उर्फ पप्पू का है इसमें रेत लोड है रालटी नहीं है ,मैं गाड़ी मालिक के कहने पर रेत परिवहन कर रहा हूं।
गोलू अतरिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें