पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज का निधन |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में अंतिम साँसें लीं। वह 67 साल की थीं।
पिछली मोदी सरकार में वह विदेश मंत्री (External Affairs Minister) रही थीं।रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुषमा स्वराज काफी दिनों से बीमार चल रही थीं। मंगलवार को उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
अपने आखिरी ट्वीट में पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा,” प्रधानमंत्री जी – आपका हार्दिक अभिनन्दन। मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी।”
ज्ञात हो कि साल 2016 में सुषमा स्वराज का किडनी प्रत्यारोपण हुआ था। खराब स्वास्थ्य की वजह से उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ा था।
सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) महज 25 बरस की उम्र में ही राजनीति मेंआईं थीं। लाल कृष्ण आडवाणी को सुषमा अपना राजनीतिक गुरु मानती थीं। सुषमा स्वराज एक प्रखर और ओजस्वी वक्ता, प्रभावी पार्लियामेंटेरियन और कुशल प्रशासक मानी जाती हैं। एक वक़्त था जब बीजेपी में अटल बिहारी वाजपेयी के बाद सुषमा और प्रमोद महाजन का नाम सबसे लोकप्रिय वक्ताओं में शुमार था।
करीब 40 साल के सियासी करियर में वे 11 चुनाव लड़ीं, जिसमें तीन बार विधानसभा का चुनाव लड़ीं और जीतीं। इसके अलावा सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) सात बार सांसद भी बनीं। साल 2014 से 2019 तक वह भारत की विदेश मंत्री रहीं। इंदिरा गांधी के बाद सुषमा स्वराज देश की दूसरी महिला विदेश मंत्री बनीं। बतौर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ट्विटर पर काफ़ी सक्रिय रहती थीं और विदेश में फँसे लोगों की मदद करने से लेकर लोगों के पासपोर्ट आदि से जुड़ी शिकायतों का तुरंत समाधान करती थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें