TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा उज्जैन। नागदा के बड़े अरिहंत आरो प्लांट पर आज जिले की खाद्य एवम् औषधी विभाग की टीम ने छापेमार की कार्यवाही की। खाद्य विभाग टीम से मिली जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत धारा 32,51,52 मे कार्यवाही की गई।
इस प्लांट में 20 लीटर पानी सप्लाई अनुमति भी नही थी लेकिन इस प्लांट में अवेध रूप से पानी के पाउच ओर एक लीटर के पानी का भी निर्माण किया जा रहा था, जिला टीम के खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेश गुप्ता जी ने बताया ।
उज्जैन से आई टीम शैलेश कुमार गुप्ता वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी,बसंत दत्त शर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी, बीएस देव्लीया खाद्य सुरक्षा अधिकारी उज्जैन ने प्रथम दृष्टया अनियमितता पाई गई ओर पूरे प्लांट को सील कर दिया गया ,टीम के साथ राजस्व निरीक्षक नागदा, तहसीलदार विनोद शर्मा नागदा भी मौजूद थे।
अपनी पूरी कार्यवाही में जिला खाद्य विभाग की टीम ने सभी पानी बोतल बनाने की मशीन, ओर पाउच बनाने की मशीनों को भी सील कर दिया ।बता दें की ये अरिहंत पानी का प्लांट नागदा का सबसे बड़ा पानी सप्लाई करने वाला प्लांट है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें