25 हजार की रिश्वत लेते डॉक्टर को लोकायुक्त ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया, इसलिए ले रहा था रिश्वत |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
मंडला। जिला चिकित्सालय पदस्थ दंत रोग विशेषज्ञ 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुऐ जबलपुर लोकायुक्त ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जिला चिकित्सालय में पदस्थ दंत रोग विशेषज्ञ अशोक शर्मा ने एंटी टरमाइट पेस्ट कंट्रोल एवं कैमिकल पेस्ट का 4.90 रूपये का बिल निकालने के एवंज ठेकेदार शत्रुध्न जायसवाल निवासी जबलपुर से 75 हजार रूपये की मांग की थी।
ठेकेदार जायसवाल द्वारा आज पहली क़िस्त के तौर पर 15 हजार रूपये नगद और 10 हजार रूपये का चैक देते हुऐ जबलपुर लोकायुक्त से उप पुलिस अधीक्षक जेपी वर्मा ने डॉक्टर अशोक शर्मा को रिश्वत लेते हुऐ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
आवेदक --शत्रुघन जायसवाल पिता श्री मणिराज जयसवाल उम्र 35 साल निवासी कपिल शर्मा का मकान यादव कॉलोनी जबलपुर ।
आरोपी - 1.डॉक्टर अशोक शर्मा डेंटिस्ट एवं सदस्य रोगी कल्याण समिति जिला शासकीय अस्पताल मंडला ।
2.रमेश कछवाहा अकाउंटेंट जिला शासकीय अस्पताल मंडला ।
कार्य -एंटी टरमाइट पेस्ट कंट्रोल एवं केमिकल पेस्ट कंट्रोल का 4.90 बिल निकलवाने के एवज में ।
रिश्वत राशि --₹15000 नगद एवं ₹10000 का चेक
दिनांक ट्रैप --9 अगस्त 2019
स्थान ट्रैप --डॉक्टर अशोक शर्मा का प्राइवेट क्लीनिक डेंटल केयर क्लीनिक जिला अस्पताल के सामने मंडला ।
टीम के सदस्य उप पुलिस अधीक्षक जे पी वर्मा, निरीक्षक कमल सिंह उईके, आरक्षक दिनेश दुबे, सुरेंद्र भदोरिया, शरद पांडे, अमित गावडे तथा आरक्षक चालक राकेश ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें