पत्रकार को जिंदा जलाने की धमकी देने वाले के खिलाफ "ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन" ( आइसना ) सिहोरा इकाई ने दिया ज्ञापन |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ सिहोरा , जिला जबलपुर // एहसान अंसारी : 9926393786
सिहोरा । दिनांक 23 अगस्त की रात्रि में नगर सैनिक कृष्ण कुमार भट्ट एवम साथियों द्वारा पत्रकार पवन यादव के मारपीट एवम जान से मारने की कोशिश की गई।पत्रकार के घर मे तोड़ फोड़ भी की गई । घटना बरसाती पानी निकालने को लेकर हुई ।
इस घटना को लेकर "ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन" ( आइसना ) सिहोरा इकाई एवं प्रदेश सचिव अहसान अंसारी आइसना ने sdop सिहोरा भावना मरावी जी को ज्ञापन सौंपा। एवम sp श्री अमित सिंह जी से बात की। जबलपुर sp ने दिए जांच के आदेश। हम सभी पत्रकार इस घटना की निंदा करते है। एवम निष्पक्ष जांच की मांग करते है। पत्रकार पर हुई घटना को लेकर संगठन के संरक्षक एवं स्टेट लीगल एडवाइजर विनय जी. डेविड में रोष जाहिर किया है और धमकी देने वालों के खिलाफ शीघ्र मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है.
नगर सैनिक की गुंडई पत्रकार के घर पर गैती मारी पेट्रोल डालकर जलाने सहित गोली मारने की धमकी
जबलपुर :देशभक्ति व जनसेवा की कसम खाकर नगर सेना में भर्ती हुए एक नगर सैनिक ने कानून की गरिमा को मिट्टी में मिला कर रख दिया और अधिकारी अभी तक सिर्फ जांच की बात कर रहे है तो वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार पत्रकारों की सुरक्षा की बात कर रही है सरकार द्वारा यह भी कहा गया की पत्रकार निष्पक्ष व निर्भीक होकर खबरें प्रकाशित करें लेकिन जब पत्रकार के घर पर इस तरह से एक नगर सैनिक द्वारा कातिलाना हमला किया जाए तो सरकार द्वारा की जा रही पत्रकारों के सुरक्षा की बातें खोखली साबित होती है मामला सिहोरा थाना क्षेत्र का है जहां पर शुक्रवार जन्माष्टमी की रात आठ बजे के लगभग सिहोरा थाना में पदस्थ नगर सैनिक कृष्ण कुमार भट्ट व उसके साथियों नरेंद्र सिंह ठाकुर ,भोलू भट्ट अतुल पटेल व उसकी पत्नी द्वारा पहले तो पत्रकार के घर के सामने गेती से गढ्ढा किया गया ताकि पानी उसके घर पर चला जाये और घर गिर जाए मना करने पर न केवल पत्रकार पवन यादव पर अश्लील गालीगलौच करते हुए हमला किया गया बल्कि उनकी पत्नी और पूरे परिवार पर हमला किया गया इतना ही नहीँ जान बचाकर पत्रकार जब घर के अंदर चले गए तो उनके घर के दरवाजे को तोड़ने गैती मारी गई और पेट्रोल डालकर आग लगाने की धमकी दी गई यदि मोहल्ले वाले गेती न छुड़ाते तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी इस घटना की जानकारी एस पी अमित सिंह को पत्रकारों ने ज्ञापन सौपकर दी है ताकि निष्पक्ष और उचित कार्यवाही हो सके
सिहोरा में अंगद के पैर की तरह जमा है नगर सैनिक
वहीँ इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले नगर सैनिक की हिम्मत इसलिए बढ़ गई क्योंकि वह सिहोरा अनुभाग में 10 -12 सालों से जमा हुआ है और वर्तमान में सिहोरा थाना में पदस्थ है जिसके चलते स्थानीय पुलिस सरंक्षण के चलते नगर सैनिक कृष्ण कुमार भट्ट ने पुलिस के सामने सभी पत्रकारों को यह कहते हुए अश्लील गाली गलौच की गई वह पुलिस वाला है और उसे नेताओ का सरंक्षण प्राप्त है हलाकि सिहोरा पुलिस का कहना है की दोनों पक्षों की शिकायत लेकर मामले की जांच की जा रही है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें