बीजिंग: चीन अपने विमानवाहक पोत से संचालित होने वाला एक नया जासूसी विमान विकसित कर रहा है। दुश्मन के विमानों का पता लगाने के लिए इसे एक रेडार प्रणाली से जोड़ा जाएगा।
हांगकांग से प्रकाशित होने वाले ‘साउथ चाइना माॢनंग पोस्ट’ की शनिवार की खबर के मुताबिक सरकारी मीडिया ने पहली बार सोमवार को यह पुष्टि की है कि चीन विमान वाहक पोत से संचालित होने वाला अपना प्रथम पूर्व चेतावनी वाला विमान बना रहा है, जिसका नाम केजे- 600 है।
पिछले साल जापान और एशिया - प्रशांत क्षेत्र के अन्य हिस्सों में स्थित अपने ठिकानों पर अमरीका द्वारा एफ - 35 लड़ाकू विमानों को तैनात किए जाने के मद्देनजर यह घोषणा की गई है। बीजिंग के सैन्य विशेषज्ञ ली जी ने बताया कि नया जासूसी विमान हवा में एक कमान केंद्र भी बन सकता है।
हांगकांग से प्रकाशित होने वाले ‘साउथ चाइना माॢनंग पोस्ट’ की शनिवार की खबर के मुताबिक सरकारी मीडिया ने पहली बार सोमवार को यह पुष्टि की है कि चीन विमान वाहक पोत से संचालित होने वाला अपना प्रथम पूर्व चेतावनी वाला विमान बना रहा है, जिसका नाम केजे- 600 है।
पिछले साल जापान और एशिया - प्रशांत क्षेत्र के अन्य हिस्सों में स्थित अपने ठिकानों पर अमरीका द्वारा एफ - 35 लड़ाकू विमानों को तैनात किए जाने के मद्देनजर यह घोषणा की गई है। बीजिंग के सैन्य विशेषज्ञ ली जी ने बताया कि नया जासूसी विमान हवा में एक कमान केंद्र भी बन सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें