TIMES OF CRIME
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा की गैलरी में स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों की तस्वीरों का अनावरण किया गया। इन तस्वीरों में टीपू सुल्तान की तस्वीर भी है जिस पर बीजेपी ने विरोध दर्ज किया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तस्वीरों का अनावरण करते हुए कहा कि देश की आजादी बड़ी कठिनाई से मिली है और हमें देश के लोगों के विकास पर ध्यान देना चाहिये।
बीजेपी के विधायक ओपी शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों के साथ टीपू सुल्तान की तस्वीर लगाना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा में विवादित शख्सियतों का फोटो लगाने से दूर रहना चाहिये था।
बीजेपी के विरोध पर विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने हमला करते हुए कहा, 'वो किसी भी मुद्दे पर विवाद खड़ा करने की कोशिश करते हैं।'
उन्होंने कहा, 'मैं उनसे कहना चाहता हूं कि देश के संविधान में भी पेज 144 पर टीपू सुल्तान की तस्वीर लगी है। तो फिर जिन लोगों ने देश के लिये लड़ा और संविधान लिखा वो लोग गद्दार थे या फिर बीजेपी वाले हैं।' उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि बीजेपी को ओछी राजनीति करने की जगह विकास पर ध्यान देना चाहिये।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे। केजरीवाल ने कहा कि आजादी पाना मुश्किल था लेकिन मौजूदा घटनाओं से आजादी को बनाए रखना मुश्किल हो रहा है। धर्म और जाति के नाम पर अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए कुछ ताकतें आपस में एक-दूसरे को लड़ाने का काम कर रही हैं।
इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज ने भी इस मुद्दे को लेकर कहा कि हमने बीजेपी और उनके विधायकों से पूछा था कि वे अपनी पार्टी या आरएसएस के लोगों के नाम बताएं, जिन्होंने स्वतंत्रता संघर्ष में काम किया था लेकिन उन्होंने किसी का नाम नहीं दिया।” इसके बाद बीजेपी नेताओं द्वारा हमेशा विवाद खड़ा करने वाली बात कहते हुए स्पीकर राम निवास गोयल ने कहा “अब वे गैलरी में टीपू सुल्तान के चित्र को दिखाए जाने को लेकर विरोध कर रहे हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हमारे संविधान के 144वें पेज पर भी टीपू सुल्तान का चित्र दिया गया है। बीजेपी को इस तरह की घटिया राजनीति करने के बजाए विकास की राजनीति करनी चाहिए।”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें