![]() |
भागवत कथा के शुभारंभ पर निकली कलश यात्रा, कथा सुनने से तर जाती है सात पीढ़ियां। |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा- सार्वजनिक भक्त मंडल मेहतवास की अगुवाई में हो रही सात दिवसीय भागवत कथा के शुभारंभ पर निकली कलश यात्रा में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कथा के पहले दिन पंडित अरविंद भारद्वाज ने कथा सुनने का महत्व बताते हुए सुखी रहने की सीख दी।
कथा का आयोजन राधा कृष्ण मंदिर मेहतवास में किया जा रहा है। सुबह 10:00 बजे गणेश मंदिर बिरला ग्राम से महिलाएं सिर पर कलश रखकर चल रही थी जजमान परिवार के सदस्य सिर पर भागवत पोथी ले कर चल रहे थे। कथा वाचक पंडित अरविंद भारद्वाज ने कहा भागवत कथा का श्रवण हर व्यक्ति को करना चाहिए। क्योंकि जो भी है कथा सुनता है उसकी सात पीढ़ी तर जाती है।
अंत में प्रसंग समापन पर महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया ।कलश यात्रा को सफल बनाने में गोलू यादव, लाला बैरागी, राजेश, श्याम सिंह ,रवि अग्रवाल ,प्रदीप शर्मा ,राहुल राहुल सिंह कुशवाहा ,सुनील डोडीया, जितेन्द्र सिसोदीया, आकाश राठौर आदि की भूमिका रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें