ग्राम पंचायत परमारखेड़ी में स्वास्थ्य शिविर में हुई 270 से अधिक मरीजाें की जांच, मिले 9 कैंसर के मरीज |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा. नागदा स्थित चंबल नदी के किनारे ओद्यौगिक प्रदूषण से प्रभावित 22 ग्राम पंचायतो के ग्रामीणों के लिए ग्राम परमारखेड़ी में स्वास्थ्य विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण और नि:शुल्क दवा वितरण हेतु विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ परमारखेड़ी के दिव्यांग बालक रोहित पिता नंदा चौधरी द्वारा किया गया ।
इसमें 270 से ज्यादा मरीजों का स्वास्थ्य जांचकर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां बांटी गई । इस दौरान 9 कैंसर के मरीज़ मिले जिनकी जांच 30 जनवरी को चरक हॉस्पिटल, उज्जैन में होगी । जांच शिविर के दौरान चर्म रोग, पेट रोग एवं दिव्यांग मरीजों की संख्या बहुत अधिक पाई गई।
इसे भी पढ़ें :- अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट, तीन विदेशी युवतियो सहित चार महिला एवं दो ग्राहक समेत 6 आरोपी संदेहास्पद स्थिति में किये गिरफ्तार
शिविर में नोडल आई.डी.एस.पी. डॉ. जाहिद अली (उज्जैन), चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. एच.पी. सोनानिया (उज्जैन), शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेश शाक्य (उज्जैन), हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेश पांडे (उज्जैन), चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेन्द्र शर्मा एवं सिविल हॉस्पिटल, नागदा के कर्मचारियों आदि ने कैंप सेवाएं दी।
शिविर काे सफल बनाने में दीपक पप्पी शर्मा, दिलीप कांठेड़, योगेश शुक्ला, गोपाल सिंह गुर्जर (ग्राम परमारखेड़ी) , मानसिंह गुर्जर (ग्राम भगतपुरी), अमरसिंह गुर्जर, दिनेश गुर्जर, धर्मेन्द्र गुर्जर (ग्राम दिवेल) , सैय्यद रहमत अली, हिमांशु शर्मा, रोहित रघुवंशी, रामहोसिला राही आदि का सहयोग रहा।
उक्त कार्यक्रम का संचालन शिविर संयोजक अभिषेक चौरसिया द्वारा किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें