All India Bank Retirees Federation |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
नागदा- ऑल इण्डिया बैंक रिटायरीज फेडरेशन की मध्यप्रदेश इकाई के तत्वावधान में आज दिनांक 24 जनवरी शुक्रवार को नागदा में बैंक ऑफ़ इंडिया के सामने पेट्रोल पंप के पास बैंक रिटायरीज द्वारा अपनी मांगो के लिये मौन प्रदर्शन किया जिसमें समस्त बैंको के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।
उक्त प्रदर्शन में बैंक रिटायरीज द्वारा जो मांगे रखी गई है उनमें सर्वप्रथम वरिष्ठ नागरिको के लिये जमा राशियों का बीमा वर्तमान सीमा 1 लाख (जो विगत 5 दशक पूर्व निर्धारित की गई थी) से बढ़ाकर 10 लाख किया जाये।
सभी वरिष्ठ नागरिकों द्वारा स्वयं की जमा पूँजी के 5 वर्षो के निवेश पर 9 प्रतिशत अपरिवर्तनीय ब्याज दर का निर्धारण किया जावे। सामूहिक बीमा योजना का प्रीमियम जीएसटी 18 प्रतिशत से हटाकर जीरो प्रतिशत किया जाए ताकि वंचितो को भी योजना का लाभ मिल सके.
इसे भी पढ़ें :- अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट, तीन विदेशी युवतियो सहित चार महिला एवं दो ग्राहक समेत 6 आरोपी संदेहास्पद स्थिति में किये गिरफ्तार
बैंक के सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिको के लिये वर्ष 1986 से पूर्व सेवानिवृत्त वरिष्ठतम साथियों की राशि रू. 4000 से बढ़ाकर कम से कम रू. 10000 की जाए। पारिवारिक पेंशन आरबीआई / सरकारी पेंशनरों के समकक्ष की जाये। पेंशन योजना 25 वर्ष से लागू होने के उपरांत भी कभी भी अपडेशन नहीं किया गया। आरबीआई के फार्मूलानुसार ही अपडेशन किया जाये।
इस अवसर पर आर. सी. रघुवंशी, एस. एल. चैधरी, ए.के. सिरावले, चम्पालाल बैरवा, डी. एल. गोठवाल, महेन्द्र बाफना, एल. एन. भावसार, नाथुसिंह शेखावत सहित कई सेवानिवृत्त बैंककर्मी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें