जेल में बंद बिशप पीसी सिंह ने जमानत के लिए HC में दी अर्जी, EOW ने किया विरोध, सुनवाई 30 को |
जेल में बंद पीसी सिंह ने जमानत के लिए HC में दी अर्जी, EOW ने किया विरोध
खबरों के लिए वाट्सएप्प पर संपर्क करें
विनय जी. डेविड 9893221036
जबलपुर । ईओडब्ल्यू की कार्रवाई और जांच में फंसने के बाद जेल में बंद बिशप पीसी सिंह ने जबलपुर हाई कोर्ट में अर्जी की, इसपर EOW ने विरोध जताया है।ध्यप्रदेश। ईओडब्ल्यू की कार्रवाई और जांच में फंसने के बाद जेल में बंद बिशप पीसी सिंह ने जबलपुर हाई कोर्ट में अर्जी की, इसपर EOW ने विरोध जताया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, जबलपुर जेल में बंद बिशप पीसी सिंह की शरण ली है, सोमवार को हाई कोर्ट में बिशप ने जमानत अर्जी दायर की। बिशप पीसी सिंह की ज़मानत अर्जी पर प्रारम्भिक सुनवाई हुई। इस पर ईओडब्ल्यू ने पूर्व बिशप को जमानत देने का विरोध किया।EOW ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि, अगर बिशप को जमानत दी जाती है तो वे साक्ष्यों को प्रभावित कर सकते हैं।
जमानत दिए जाने पर पूर्व बिशप साक्ष्य को प्रभावित कर सकते हैं : EOW
आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने कहा है कि, जमानत दिए जाने पर पूर्व बिशप साक्ष्य को प्रभावित कर सकते हैं। इसके बाद हाई कोर्ट ने आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) से केस डायरी तलब की। इस मामले की अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी।
ये था पूरा मामला :
चेयरमैन पद का दुरुपयोग करने का आरोप
ईओडब्ल्यू के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि ईओडब्ल्यू को शिकायत मिली थी, जिसमें बिशप पीसी से चेयरमैन द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस द्वारा दस्तावेजों के आधार पर मूल सोसाइटी का नाम परिवर्तन कर उसका चेयरमैन बनकर पद का दुरुपयोग करते हुए सोसाइटी की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में प्राप्त होने वाली स्टूडेंट्स की फीस की राशि का उपयोग धार्मिक संस्थाओं को चलाने एवं स्वयं के उपयोग में लाकर गबन किया गया है।
पीसी सिंह के ठिकानों से जब्त संपत्ति
गौरतलब है कि 8 सितंबर को EOW की टीम ने पूर्व बिशप पीसी सिंह के घर पर छापा मारा था। ट्रस्ट संस्थाओं की लीज रिन्युअल में धोखाधड़ी, 7 करोड़ से अधिक का टैक्स ना चुकाने के मामले सामने आए। स्कूल से आए बच्चों की फीस के ढाई करोड़ से ज्यादा रुपए धार्मिक संस्था और खुद पर खर्च कर दिए। छापे में 17 संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, 48 बैंक खाते, 1 करोड़ 65 लाख से अधिक नकद, 18 हजार 352 यूएस डॉलर, 118 पाउंड समेत 8 चार पहिया वाहन बरामद हुए।
जांच में हुआ गबन का खुलासा
ईओडब्ल्यू द्वारा की गई जांच में सामने आया है कि बिशप पीसी सिंह ने शैक्षणिक संस्थाओं से वर्ष 2004-05 से वर्ष 2011-12 के बीच करीब 2 करोड़ 70 लाख रुपए की राशि धार्मिक संस्थाओं को ट्रांसफर कर इसका दुरुपयोग किया है। इसके साथ ही स्वयं के उपयोग में लेकर गबन करने के आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें