सोमवार, 19 सितंबर 2022

जो क्षमा करते हैं, वे वीर नहीं महावीर हैंः मंत्री भूपेन्द्र सिंह

 


जो क्षमा करते हैं, वे वीर नहीं महावीर हैंः मंत्री भूपेन्द्र सिंह


सागर // निधि जैन की रिपोर्ट

सागर। सकल जैन समाज द्वारा आयोजित सामूहिक क्षमापना महोत्सव में मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जो क्षमा करते हैं, वे वीर नहीं महावीर हैं। धर्म साधना की प्रक्रिया में क्षमा का महत्व स्थापन भगवान महावीर की महान देन हैं। कहा गया है कि ’क्षमा वीरस्य भूषणम्’ अर्थात क्षमा वीरों का आभूषण है। 

     जैन हाई स्कूल प्रांगण में आयोजित सामूहिक क्षमापना महोत्सव में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मुनि श्री विरंजन सागर जी महाराज और आर्यिका रत्न दृढ़मति माता जी तथा उनके संघ में विराजित मुनि व आर्यिकाओं के चरणों में नमन करते हुए कहा कि उनके किसी व्यवहार से यदि किसी को कष्ट पहुंचा हो तो हाथ जोड़कर उससे क्षमा मांगता हूं। उन्होंने कहा कि जीवन में अभिमान हमें क्षमा मांगने और क्षमा करने से रोकता है। लेकिन हमें स्मरण रखना चाहिए कि अभिमानी की सदैव दुर्दशा होती है। रावण, कौरव, कंस सभी का अभिमान टूट गया। महाभारत में प्रसंग है कि भगवान श्रीकृष्ण ने शिशुपाल को सौ बार क्षमा किया था लेकिन उसके अभिमान के कारण 101वीं बार गलती करने पर भगवान श्रीकृष्ण ने उसका वध किया था। 

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि क्षमा मांगने और क्षमा करने से हमारे जीवन में सरलता आती है, माधुर्य आता है। क्षमा का भाव जीवन में आने से हम धर्म के योग्य बनते हैं। क्षमा, दया और करूणा के बिना मनुष्य अपूर्ण है। हमारी अराधना और प्रार्थना का आरंभ भी तभी होता है, जब हृदय क्षमा के भाव से भरा हो। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि क्षमा पर्व मनाते समय अपने मन में छोटे-बड़े का भेदभाव न रखते हुए सभी से क्षमा मांगना इस पर्व का उद्देश्य है। आज देश और दुनिया में जो शांति है, उसका श्रेय जैन धर्म को जाता है। क्योंकि जैन धर्म हम सबको सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाता है। 

     मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि वे विधायक श्री शैलेन्द्र जैन के इस प्रस्ताव का समर्थन करते हैं कि विश्व क्षमा दिवस होना चाहिए। इसके लिए हम सब मिलकर प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि आज देश और मध्यप्रदेश की सरकार पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महराज के आशीर्वाद से चल रही है। इसलिए विश्वास है कि देश भर में तो क्षमा दिवस मनाया ही जाना आरंभ हो ही जाएगा। 

     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि शैलेन्द्र जैन के रूप में सागर की जनता ने एक ऐसा विधायक चुना है, जो सागर के विकास के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। सागर में विकास के जो काम चल रहे हैं, विश्वास है कि वे एक साल में पूरे हो जाएंगे। और हम सबको एक नया सागर देखने को मिलेगा। उन्होंने महोत्सव में उपस्थित प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा का स्वागत किया। 

     मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने श्री संधान सागर जी द्वारा लिखित दो पुस्तकों का विमोचन मंच से किया। बाहुबली कालोनी के जैन बंधुओं ने साफा पहना कर अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम को विधायक शैलेन्द्र जैन ने भी संबोधित किया। आयोजन में मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, सांसद राजबहादुर सिंह, जिला पंचायत सभापति हीरा सिंह, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, सुरेश जैन, नेवी जैन, कपिल मलैया,अनिल जैन नैनधरा, अशोक जैन पिड़रुआ, देवेन्द्र फुसकेले, ऋषभ समैया, पार्षद रूपेश यादव, रानी अहिरवार, शैलेन्द्र ठाकुर, प्रदीप राधेलिया, महेश बिलहरा, अजय जैन लंबरदार, ऋषभ बांदरी, केही जैन, विनय मलैया,श्रीकांत जैन, सुभाष जैन खाद, निकेश गुप्ता, महेश जैन, सुनील जैन सहित सैंकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

CCH ADD

CCH ADD

सुपरहिट न्यूज़

लोकप्रिय पोस्ट

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 15 मई 2018 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )